पलवल। हरियाणा के पलवल में एक सिरफिरे ने अलग-अलग जगहों पर एक ही तरीके से 6 लोगों की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सभी हत्याओं को एक ही शख्स ने अंजाम दिया है। सिरफिरे कातिल की तस्वीर एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस उसे ढूढ रही है। सीसीटीवी फुटेज में सिरफिरा कातिल लोहे की रॉड के साथ नजर आ रहा है। हत्याकांड के बाद पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार, मरनेवालों में एक महिला और 3 चौकीदार भी शामिल हैं। 2 मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला की हत्या एक अस्पताल के भीतर की गई है। इसके अलावा सडक़ के किनारे स्थित घरों के लोगों की हत्याएं हुई हैं। 5 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है। आरोपी सिरफिरे की तलाश में पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी है। सभी हत्याएं बीती रात 2 बजे से 4 बजे के बीच हुई हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
अमेरिका के शिकागो के पास 4 जुलाई की परेड में गोलीबारी में 5 की मौत
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 17 अब भी लापता
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
Daily Horoscope