• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड के चतरा से राजस्थान के जोधपुर जा रहा था ट्रक, हरियाणा के पलवल में हुआ ज़ब्त

The truck was going from Chatra in Jharkhand to Jodhpur in Rajasthan, seized in Palwal, Haryana - Palwal News in Hindi

पलवल। प्रदेश पुलिस ने डेढ़ महीने पहले प्रदेश के पलवल जिले में केएमपी टोल से 3 करोड़ की चुरा पोस्त बरामद मामले में मुख्य आरोपी को झारखण्ड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विदित है कि अक्टूबर माह में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी ने सुराग जुटाते हुए एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में एक संदिग्ध ट्रक को केएमपी टोल प्लाजा पर रोका गया था। जांच में ट्रक में 40 क्विंटल और 15 किलोग्राम चुरा पोस्त जो कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसकी अनुमानित सड़क कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए थी।
उक्त ट्रक, जो झारखंड के चतरा से चलकर हरियाणा से होते हुए राजस्थान के जोधपुर जा रहा था। हरियाणा एनसीबी की टीम ने उक्त केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले थे। हालांकि मुख्य आरोपी झारखण्ड का था, जिसपर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए केस नंबर 316 दिनांक 27/10/23 थाना सदर पलवल में दर्ज किया था, जिसमें लगभग 40 किंवटल चूरा पोस्त का असल तस्कर विवेक उर्फ़ डबलू को जिला चतरा, झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी पर पहले से ही झारखण्ड में 2 मुक़दमे दर्ज हैं।
आरोपी को अदालत में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त अभियोग में निरंतर जांच करते हुए सबूत जुटाकर अन्तर्राजीय तस्कर को गिरफतार किया गया है और प्रदेश में अदालत में जल्द पेश कर का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा। हरियाणा एनसीबी ने नशीले पदार्थों और अवैध पदार्थों के खतरे से निपटने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। गिरफ्तारियों के साथ यह सफल ऑपरेशन, प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को रेखांकित करता है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एनसीबी ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कैंटर सवार 2 नशा तस्करों से 2 किवंटल 52 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी जगबीर सिंह व इंस्पेक्टर सुखपाल की एक पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान जी टी रोड़, उमरी चौक कुरूक्षेत्र पर मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश की तरफ से आते एक सफ़ेद कैंटर को रुकवाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The truck was going from Chatra in Jharkhand to Jodhpur in Rajasthan, seized in Palwal, Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palwal, state police, main accused, jharkhand, recovery, stolen poppy, rs 3 crore, kmp toll, haryana ncb, october, special operation, drug smugglers, operation, suspicious truck, kmp toll plaza, crime news in hindi, crime news, palwal news, palwal news in hindi, real time palwal city news, real time news, palwal news khas khabar, palwal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved