• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हनी ट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह से मिला हुआ था थानेदार, अब गिरफ्तार

Thanedar was involved with the gang that trapped money in honey trap, now arrested - Palwal News in Hindi

पलवल। कैंप थाना क्षेत्र में कई वर्षों से लगातार भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर रुपए ठगने वाले गिरोह में शामिल पलवल पुलिस के एक थानेदार को पुलिस ने बुलन्दशहर से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। विभिन्न थानों में नौकरी कर चुका एएसआई हंसराज महिलाओं द्वारा फंसाए गए लोगों पर पुलिसिया रौब बनाकर गिरोह का सहयोग करके अपना हिस्सा प्राप्त करता था।
हनीट्रेप के ताजा मामले में ईएसआई होशियार सिंह ने शिकायत दी है कि नवंबर 2022 में वह डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था। उसी दौरान रात को चंडीगढ़ मुख्यालय से एक फोन आया कि अलीगढ़ रोड़ पर नगीना उर्फ नगमा नामक महिला की गाड़ी खराब हो गई है। इसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गया।
मौके पर उन्हें दो महिलाएं नगीना उर्फ नगमा व प्रीति मिली। उनकी गाड़ी की सीएनजी खत्म हो गई थी। उन्होंने गाड़ी को पेट्रोल पंप पर ले जाकर सीएनजी भरवा दी, मगर महिलाओं के पास पैसे नहीं थे। इस पर उसने पंप वालों से कहाकि जब ये पैसे दे जाएं तो गाड़ी को ले जाएंगी। उनकी गाड़ी पेट्रोल पंप पर खड़ी करा दी थी। दो दिन बाद उसके पास नगीना का फोन आया।
नगीना ने उसके साथ अश्लील बातचीत की और बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर नगीना पैसों की मांग करने लगी। इसके बाद उसने बदनामी के डर से नगीना को अलग-अलग बार में करीब 10-12 हजार रुपए दे दिए। 12 मई 2023 को रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर नगीना और प्रीति उससे उसकी गाड़ी और 4 हजार रुपए ले गई।
इसके बाद नगीना व प्रीति गाड़ी लेकर अमरपुर आई और उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा। वह उन्हें छोड़ने के लिए चल दिया तो दोनों महिलाएं गाड़ी में रखी हुई शराब पीने लगी और उसे भी जबरदस्ती नशीला पदार्थ मिलाकर शराब पिला दी। उसको चक्कर आने लगे तो दोनों महिला उसे पलवल कैंप-कॉलोनी स्थित एक मकान में ले गई। जहां उसे अमित, इंद्रा और एक व्यक्ति मिला।
इसके बाद आरोपितों ने नशे की हालत में इंद्रा के साथ उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बीती 16 मई को धमकी देकर नगीना और इंद्रा उससे गाड़ी ले गई। जाते-जाते नगीना व इंदिरा ने उसे धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपए नहीं दिए तो उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देंगे।
पलवल कैम्प थाना प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक जीत राम के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। जिसने हनी ट्रैप के इस गिरोह में शामिल महिला आरोपी नगीना उर्फ नगमा पुत्री फजरू रहमान निवासी जेवर जिला गौतम बुधनगर यूपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पीड़ित की गाड़ी वैगन आर नंबर एचआर 29 एपी 8656 को बरामद किया गया। रिमांड अवधि में आरोपिया से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया।
इसके बाद 23 मई को गिरोह में शामिल दूसरी महिला इंद्रा पत्नी स्वर्गीय भूपसिंह निवासी भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल तथा ₹17000 बरामद किए गए। तीसरी महिला प्रीति पत्नी ओमप्रकाश निवासी गोविंदपुरा थाना नीमका थाना को गिरफ्तार किया गया। महिला प्रीति की निशानदेही पर अमित निवासी करण सिंह निवासी रूपड़ाका थाना उटावड़ जिला पलवल के घर से मोबाइल ₹2000 एक सोने का लॉकेट दो अंगूठी चांदी, दो चुटकी, एक जोड़ी पाजेब बरामद की गई। उक्त बरामद सोना चांदी जेवरात आरोपियों द्वारा जयपुर निवासी किसी व्यक्ति के साथ हनी ट्रैप मामले में फंसा कर ठगने पाए गए।
विवेचना के दौरान महिला आरोपियों से इस प्रकार की अन्य हनी ट्रैप की वारदातों का भी खुलासा हुआ। जांच के दौरान सामने आया है कि इस गिरोह में करीब 15/16 महिला एवं पुरुष व्यक्ति शामिल हैं। जो इस हनी ट्रैप में महिला आरोपी एवं पुरुष आरोपी दोनों ही आपस में भाई-बहन, मां-बाप का रिश्ता बनाकर दूसरे व्यक्तियों से शादी करवाने एवं बाद में दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर कर रुपए ऐंठते हैं।
विवेचना में कुछ पुलिसकर्मियों के नाम भी इस रैकेट से जुड़े होने मे सामने आए थे। जिसके तहत जिनके बारे में भी गहनता से जांच जारी है।। पलवल कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदय भान के अनुसार अभी तक इस सारे पैकेट में कुल 30 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं जिनमें से तीन महिला और एक पुरुष की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है और अब पांचवें अपराधी आरोपित के रूप में हरियाणा पुलिस के ही देख थानेदार हंसराज की गिरफ्तारी की गई है। उससे करीब ₹10000 की नगद बरामद की हुई है। कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Thanedar was involved with the gang that trapped money in honey trap, now arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palwal, haryana, camp police station, arrested, police station officer, bulandshahr, asi hansraj, gang, police robes, trapped, women, crime news in hindi, crime news, palwal news, palwal news in hindi, real time palwal city news, real time news, palwal news khas khabar, palwal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved