नूंह। नूंह साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक और दंगा भड़काने वाली टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तुफैल पुत्र हबीब निवासी बिछोर के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विवादास्पद पोस्ट साझा की, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली थी। इस पोस्ट के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन रहा था। कई लोगों ने इस पर आपत्ती दर्ज कराते हुए पुलिस को अवगत कराया था।
नूंह पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है और नागरिकों से अफवाहों से बचने की अपील की है।
सु्प्रीम कोर्ट ने रेप पर टिप्पणी के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,हाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं
अमेरिकी आर्थिक नीति में बदलाव के कारण उभरते बाजारों में 'भारत' को होगा सबसे ज्यादा लाभ
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
Daily Horoscope