• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्टैंड अप इंडिया योजना नूंह जिले में नहीं हो पाई स्टैंड, बैंक नहीं दे रहे लोन

Stand-up India scheme can not be held in the district, banks are not giving loans - Nuh News in Hindi

कासिम खान
नूंह। केंद्र सरकार की स्टैंड अप इंडिया योजना को लेकर भले ही लंबे -चौड़े दावे किये जा रहे हों , लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरकार की योजना लोगों के जीवन में बदलाव लाने में पूरी तरफ असफल रही है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल - नवंबर 2017 के अंत तक महज 6 लोगों को लोन दिया गया। नूंह जिले की करीब 12 लाख की आबादी में महज इस साल आधा दर्जन लोग ही स्टैंड अप इंडिया योजना से स्टैंड कर पाए।

जानकारी के मुताबिक नूंह जिले में 18 बैंकों की करीब 96 शाखाएं चल रही हैं। भारत सरकार की स्टैंड अप इंडिया योजना एससी / एसटी वर्ग के अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई गई थी। इस योजना में नए प्रोजेक्ट लगाने के लिए 10 -100 लाख रुपये लोन लिया जा सकता है। इस लोन में किसी प्रकार की कोई सब्सिडी नहीं है। नूंह जिले में कुल 6 लाभार्थियों ने इस साल नवंबर तक करीब 75 लाख का लोन लिया। लोन पाने वालों में 5 महिलाओं ने 65 लाख रुपये का लोन लिया तो एससी / एसटी वर्ग के एक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का लोन दिया गया। कुल मिलाकर जितना लाभ इस योजना का लोगों को मिलना चाहिए था , वह नहीं मिल पाया। नूंह जिले में एक तो उद्योग धंधों की कमी और ऊपर से लोगों में जागरूकता की कमी के साथ - साथ स्टैंड अप इंडिया योजना में सब्सिडी नहीं मिलने के कारण योजना चंद लोगों तक ही सिमट कर रह गई।

क्या कहते हैं अधिकारी
लीड बैंक अधिकारी बीरी सिंह के मुताबिक स्टैंड अप इंडिया के महज 6 लोन हुए। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत नूंह जिले में इतने लोन हुए कि सूबे में नूंह जिला तीसरे पायदान पर पहुंच गया। दरअसल पीएमईजीपी योजना में सब्सिडी होने तथा छोटी राशि से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। लीड बैंक कार्यालय स्टैंड अप योजना को बढ़ावा देने पर जोर देगा और इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। क्या कहते हैं लोन करने वाले बैंक :- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय बंसल के मुताबिक उन्होंने नूंह शहर की रहने वाली राजबाला गुप्ता का 24 लाख का लोन स्टैंड अप योजना के तहत किया था। लाभार्थी ने जनरेटर और कृषि इत्यादि के लिए यह लोन लिया था। लोन लेने वाले परिवार को इसका लाभ मिला और रिकवरी में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

क्या कहते हैं लाभार्थी

लाभार्थी राजबाला के पति वेदप्रकाश गुप्ता के मुताबिक उन्हें योजना का लाभ लेकर कारोबार करने में बड़ी आसानी हुई। उन्होंने जनरेटर और कृषि संबंधित काम शुरू किये। जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stand-up India scheme can not be held in the district, banks are not giving loans
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, nuh news, stand-up india scheme can not be held, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved