नूंह। जिले के नलहर गांव में राजा शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का विवादों से चोली दामन का साथ चला आ रहा है। आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर मेडिकल कॉलेज में धरने प्रदर्शन होते रहते हैं। इसके पीछे मरीजों के साथ डॉक्टरों का अच्छा व्यवहार नहीं होना भी बड़ा कारण बना हुआ है। ताजा मामला मेडिकल कॉलेज में ही स्टाफ नर्स की नौकरी कर रही 33 साल कि प्रमिला का है। जिसकी डिलीवरी के कुछ समय बाद खून नहीं रुकने के कारण मौत हो गई। स्टाफ नर्स प्रमिला डिलीवरी के समय मेडिकल कॉलेज के निक्कू वार्ड में कार्यरत थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसकी मौत के बाद गुस्साए परिजनों तथा स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों को सरकार की ओर से इस मेडिकल कॉलेज में काम करने के लिए वेतन दिया जाता है, वह डॉक्टर शाम होने से पहले ही यहां से चले जाते हैं। जबकि डाक्टरों को रहने के लिए अलग से मेडिकल में कॉलेज इमारत बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि डिलीवरी के समय प्रमिला को लडक़ी हुई थी और डिलीवरी के बाद उसे ब्लडिंग होना शुरू हो गया। जब इस बारे में डॉक्टरों को बताया गया तो उन्होंने मरीज को देखने से भी इंकार कर दिया और अपने घर चल दिए। इसके बाद देर शाम प्रमिला की मौत हो गई। मौत से गुस्साए स्टाफ के कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज में काम नहीं करने का मन बनाते हुए 500 कर्मचारियों ने ड्यूटी के समय हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक दोषी डॉक्टरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तब तक ना तो मृतक प्रमिला के शव को यहां से ले जाया जाएगा और ना ही कोई कर्मचारी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी करेगा।
मौके की नजाकत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कर्मचारियों ने सुंदर पाल सिंह तथा दिव्या मंगला डॉक्टर पर सीधे-सीधे ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप लगाए हैं। जिससे स्टाफ के कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज में जमकर कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope