• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेवात के बीमार स्वास्थ्य विभाग को तंदुरुस्त करने की तैयारी

Preparing to Sick Health Department Healthy - Nuh News in Hindi

मेवात। कई दिनों से बीमार चल रहे मेवात के स्वास्थ्य विभाग को तंदरुस्त करने की राज्य सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। गाड़ी ,स्टाफ , दवाई ,आवास , भत्ता जो भी स्टाफ को जरुरत होगी स्वास्थ्य विभाग वो सब करेगा। पहले मौजूदा सब सेंटर , पीएचसी, सीएचसी में स्टाफ की कमी दूर होगी। बाद में नए सब सेंटर बनाये जाएंगे। मेवात के लोगों की सेहत के लिए जो भी करना पड़े , स्वास्थ्य विभाग करेगा। ऐसा भरोसा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने गुरुवार को नूंह लघु सचिवालय में सरपंचों , धर्मगुरुओं की बैठक के दौरान दिलाया गया।

स्वास्थ्य विभाग के वित्तायुक्त अनूप झा ने कहा कि आबादी के एतबार से नूंह मेवात 200 -250 सब सेंटर की जरुरत है। गुरुवार को कंकर खेड़ी गांव का दौरा किया तो वहां भी सब सेंटर की जरुरत है। जो 84 सब सेंटर मेवात में इस समय चलाये जा रहे हैं , उनमें स्टाफ की कमी के साथ - साथ दवाइयों की कमी को दूर करना है। नए सब सेंटर 5 हजार वाले गांवों के सरपंचों से लेकर सेंटर बनाने हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जड़ से मिटाने की बात कही है।

महज 6 महीने में सबसे निचले पायदान वाले नूंह मेवात जिले को सबसे उपरी पायदान पर लाना है। पत्रकारों से बातचीत में झा ने कहा कि टीकाकरण में जो गांव या जिला पीछे है , उसको आगे बढ़ाना है। जो बच्चे और महिलाएं टीकाकरण से छूट गए हैं ,उनकी पहचान कर ली गई है। उन्हें टीका अवश्य लगवाना है। इसके लिए वाहन , दवाई , स्टाफ जो चाहिए। उसका समाधान तुरंत होगा। स्टाफ की कमी को पूरा किया जा रहा है ,अगले तीन दिनों में स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जल्द ही 650 डॉक्टर की भर्ती की जा रही है। उसमें से मेवात को जरूर प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं मौजूदा दौर में वेतन से अलग जो करीब 25 हजार प्रति माह भत्ता मिल रहा है। अगर उसको बढ़ाना पड़ा , तो भी बढ़ाया जायेगा। खास बात तो यह है कि मलेरिया का खात्मा करने के लिए जो स्टाफ रखा गया है ,वह कम से कम 6 माह तक काम करेगा , ताकि फिल्ड में नतीजे बेहतर देखने को मिल सकें।

मिशन निदेशक पी अवनीत कुमार ने कहा कि पिछले कुछ समय पहले अफवाहों की वजह से नूंह मेवात जिले में कामकाज प्रभावित हुआ था। मीडिया व अन्य समाज के लोग अफवाहों को रोकने में मदद करें। 0 - 2 वर्ष के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए तथा गर्भवती महिलाओं को टीका लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण सुरक्षा कवच है ,इसे प्रभावी ढंग से लागू करने तथा सफल बनाने में धर्मगुरुओं की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि आशा और एएनएम ने गांव -गांव जाकर पात्र घरों की सूचि बना ली है। देश -प्रदेश भर में यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के दौरान मेवात में करीब 575 कैम्प मेवात में लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Preparing to Sick Health Department Healthy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: preparing, sick, health, department, healthy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved