• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाइवे पर खड़े वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, हवा निकाली

Police screws on the vehicles standing on the highway, winds up - Nuh News in Hindi

नूंह। गुड़गांव -अलवर नेशनल हाइवे के ऊपर मनमाने तरीके से वाहन पार्क करने वालों पर स्थानीय पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को दोपहर बाद एक अभियान चलाकर हाइवे से वाहनों को खदेड़ने के साथ मुख्य मार्ग पर अवेध रूप से फलो को बेचने वाले रेहडी वालों को खदेड़ दिया जिससे कुछ समय के लिए लोगों को जाम से मुक्ति मिल गई।

पुलिस ने इसी दौरान आधा दर्जन वाहनों पर जुर्माना किया जो मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से पार्क किए हुए थे। इसके अलावा दर्जन भर वाहनों की हवा निकालकर लोगों को आग से मुख्य मार्ग पर वाहन नही खड़े करने की चेतावनी दी। पुलिस की इस कार्रवाही से अवैध रूप से वाहन खड़े करने वाले लोगों में हडकंप मच गया। पुलिस को देख वाहन चालक मौके से भागते नजर आए।

वहीं थाना प्रबंधक शमशेर सिंह ने वाहना चालकों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने हाइवे से लगती सड़क या फिर हाइवे पर अवैध रूप से वाहन खड़े किया तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और वाहनों को इम्पाऊड किया जाएगा चाहे वो कितने भी रसूख वाले ही क्यो ना हो कानून सबके लिए एक है। फिरोजपुर झिरका में नवनियुक्त थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। सोमवार को दोपहर बाद एक अभियान चलाकर हाइवे के ऊपर खड़े वाहनों को खदेड़ दिया गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद वाहन चालकों में भगदड़ मच गई।

इस बारे में फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि हाइवे पर अवैध रूप से पार्क होने वाले वाहनों की वजह से आए दिन हादसे बढ़ते जा रहें हैं। नगर के लोगों की लगातार शिकायतेें आ रही है कि महावीर मार्ग व मुख्य मार्ग पर रेहड़ी वाले दबंग तरके से आड़े तिरछे तरीके से अपनी फलों की रेहडी को लगाकर सारे मार्ग को रोक देते है जिससे दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बढ़ते हादसों को रोकने तथा यातायात को सुगम और सरल बनाने के लिए पुलिस ने विशेष रूप से एक अभियान चलाकर वाहनों हाइवे से हटा दिया। इस कार्रवाई में कई वाहनों को इम्पाऊंड किया गया है ओर रेहडी वालों को मुख्य मार्ग पर रेहड़ी नही खड़ी करने की चेतवानी दी है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी सूरत में हाइवे पर अवैध रूप से वाहनों को खड़े होने नहीं दिया जाएगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police screws on the vehicles standing on the highway, winds up
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police, screws, vehicles, standing, highway, winds up in nuh, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved