नूंह।
कंटेनर में धान की खील के बोरों के नीचे दबाकर अवैध रूप से शराब ले जा
रहे शराब तस्करों से सीएस स्टाफ के जवानों ने पांच लाख रुपये की अंग्रेजी
शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब की पेटियों से भरी गाड़ी को जब्त कर गाड़ी
मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी
के अनुसार थाना एवं सीएस स्टाफ प्रभारी रतनलाल को मुखबिर से सूचना मिली की
एक धान की खील से भरी एक कंटेनर में शराब की पेटियों को भरकर अवैध रूप से
दूसरे प्रदेश में ले जाया जा रहा है। दबिश देने पर इनको बड़कली चौक पर दबोचा
जा सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सब
इंसपैक्टर रतनलाल ने तुरंत ही सीएस स्टाफ के सब इंसपैक्टर बशीर खान, एएसआई
महेश कुमार,जगबीर, सुभाष, हरीश कुमार,योगेश कुमार, सुनील कुमार, हवलदार
देवदत्त को साथ लेकर बड़कली चौक पर इस कंटेनर को पकड़ लिया। लेकिन इसका चालक
मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस कंटेनर को अपने कब्जे में लिया। इसकी
जांच करने के बाद देखा की इसमें दो शिफ्ट बनाई हुई थी। नीचे शराब की
पेटियां थी। दूसरी शिफ्ट में धान की खील के बोरे थे। कंटेनर की असल फर्श के
नीचे एक और फर्श बनाई हुई थी। इसमें शराब की पेटिायों को छिपाया हुआ था।
पुलिस ने इसमें से पांच लाख रुपये की अंगे्रजी शराब की 160 पेटियां बरामद
की है। पुलिस ने गाड़ी मालिक एवं चालक के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला
दर्ज कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope