• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने किया सिटी चौकी का घेराव

People used to encircle the city chowk over the arrest of accused - Nuh News in Hindi

नूंह। पैमा गांव के कुछ लोगों द्वारा खुलेआम घर में घूस कर की गई मारपीट व लूट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरूवार को मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सैंकडों लोगों ने सिटी चौकी का घेराव कर दिया। जहां पर चौकी प्रभारी से असंतुष्ठ लोगों ने डीएसपी ओम प्रकाश से मिलकर मामले में उचित कार्रवाई करने के साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी ओमप्रकाश ने लोगों को आश्वासन देते हुए शांत किया। वहीं लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह पुलिस कप्तान व आईजी से शिकायत करने के साथ ही होडल-नगीना रोड को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि 12 जून की शाम को शहर के पैमा रोड निवासी हाजी लल्लू का पौत्र अलसान स्पलेंडर मोटरसाईकिल को लेकर सर्विस स्टेशन पर खडा था। कुछ देर बाद वहां पर पैमा निवासी मुक्कर पुत्र शहकुल आया और मोटरसाईकिल को छीनने लगा। जब अलसान ने इसका विरोध किया तो वो मोटरसाईकिल व अलसान को गिरा कर भाग गया। जिसके बाद अता व जहीर हमारे पास आए और मामले में समझौता की कहने लगे। इसके कुछ समय बाद ही पैमा गांव से साकिब पुत्र कम्मू, अता पुत्र दीनू,इस्ताक पुत्र नसरू, मैनू पुत्र कम्मू, शहकुल पुत्र कम्मू,तालिब पुत्र शहकुल,इम्मा पुत्र जीमल,मुम्मा पुत्र जीमल व वाजिद पुत्र जसमाल निवासी पुन्हाना,फरदडी निवासी दादा पहलवान,फकरू पुत्र लल्लू,उम्मर पुत्र दीनू,नियाजु पुत्र दीनू,राशीद पुत्र हन्नी,मुब्बी पुत्र असगर,कुल्ला पुत्र असरफ,शौकीन पुत्र सोयब सहित करीब 50 लोग घर पर आकर पथराव करते हुए लाठी-डंडे लेकर घर के दरवाजों को तोड कर अंदर घूस गए। जहां पर उन्होंने घर की महिलाओं सहित लोगों को मारने-पीटने के साथ ही घर में घूसकर अलमारियों को तोडकर सामान को लूटकर चले गए। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए। जिन्होंने किसी तरह से इन लोगों से पीडि़तों को बचाया। आरोपियों जाते-जाते जान से मारने तक की धमकी भी दे गए। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफतार तीन बाद भी नहीं हो पाई।
मामले को लेकर हुई पंचायत
मामले को लेकर वह़स्पतिवार को पूर्व नगरपालिका चेयरमैन समसुद्ीन के नेतृत्व में पंचायत की गई। जिसमें शहर के सैंकडों गणमान्य लोगों ने भाग लिया वहीं पंचायत के माध्यम से पीडि़त परिवार के लोगों ने बताया कि मामले में आरोपी पक्ष अपने बचाव के लिए पुलिस से मिलीभगत कर झूठा मामला दर्ज करवाने का प्रसास कर रहा है, अगर पुलिस ने झूठा मामला दर्ज किया तो सैंकडों लोग सडक़ों पर उतर आएंगे।
ओम प्रकाश, डीएसपी पुन्हाना के मुताबिक मामले में मिली शिकायत के आधार पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People used to encircle the city chowk over the arrest of accused
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, hindi news, nuh news, people, used, encircle, city chowk, arrest of accused, news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved