कासिम खान,नूंह। पद्मावती फिल्म का नाम बदलकर भले ही पद्मावत कर दिया गया हो , लेकिन
राजपूत समाज के लोगों को फिल्म रास नहीं आ रही है। सुप्रीम फैसले से भी
राजपूत समाज संतुष्ट नहीं है। कई राज्यों की सरकारों के लिए फिल्म पद्मावत
मुसीबत बनी हुई है। हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह मेवात तक भी
विरोध की आग पहुंच चुकी है। गुरुवार को दोपहर के समय उजीना गांव के राजपूत
समाज के गुस्साए लोगों ने नूंह - होडल मार्ग को जाम कर दिया। राजपूत समाज
के लोगों की मांग है कि फिल्म पद्मावत को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। अगर
फिल्म दिखाई गई तो राजपूत समाज किसी भी हद तक जा सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजपूत समाज के
मुताबिक फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश
किया है ,जिससे राजपूत समाज बेहद आहत है।रानी पद्मावती के रोल को फिल्म
में लेकर राजपूत समाज खासकर करणी सेना ने बवाल मचाया हुआ है। कहीं बस जलाने
,तोड़फोड़ की घटना हुई हैं ,तो कहीं मॉल्स और सिनेमा घरों में तोड़फोड़ की गई
है।पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ,लेकिन राजपूत समाज के रोष से
सर्दी में भी पसीने छूटने लगे है।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उजीना गांव
में राजपूत समाज ने नूंह - होडल मार्ग को करीब एक घंटे से अधिक समय जाम
किया तो बीडीपीओ वीरेंद्र सिंह के अलावा एसएचओ नूंह संजय यादव ने मोर्चा
संभाला ,जब इनसे बात नहीं बनी तो भाजपा नेता कँवर संजय सिंह को भी मोर्चा
संभालना पड़ा। उजीना भाजपा नेता संजय सिंह का पैतृक गांव है और उनके पिता
स्वर्गीय सूरजपाल हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके है। नूंह मेवात जिले
में उजीना , संगेल ,जाजूका इत्यादि चंद गांव में राजपूत समाज रहता है
,लेकिन नूंह मेवात तक पद्मावत फिल्म की गूंज सुनाई देने लगी है। राहत की
खबर यह है कि नूंह जिला में कोई भी मल्टीप्लेक्स या मॉल्स नहीं है। वर्ना
नूंह मेवात पुलिस और प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी होने से इंकार नहीं किया
जा सकता। पुलिस - प्रशासन ने भले ही जाम खुलवाकर राहत की सांस ली हो ,
लेकिन लगातार निगरानी हो रही है। पद्मावत फिल्म के विरोध की वजह से लगे
नूंह जिले के इस मुख्य मार्ग पर जाम से खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
वैसे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल उजीना में तैनात किया
गया।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी,प्राइवेट अस्पताल बेचने के जारी किए विज्ञापन
Daily Horoscope