• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पद्मावत फिल्म की रिलीज से नाराज राजपूत समाज के लोगों ने लगाया जाम

People from Rajput society angry with the release of Padmavat in nuh - Nuh News in Hindi

कासिम खान,नूंह। पद्मावती फिल्म का नाम बदलकर भले ही पद्मावत कर दिया गया हो , लेकिन राजपूत समाज के लोगों को फिल्म रास नहीं आ रही है। सुप्रीम फैसले से भी राजपूत समाज संतुष्ट नहीं है। कई राज्यों की सरकारों के लिए फिल्म पद्मावत मुसीबत बनी हुई है। हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह मेवात तक भी विरोध की आग पहुंच चुकी है। गुरुवार को दोपहर के समय उजीना गांव के राजपूत समाज के गुस्साए लोगों ने नूंह - होडल मार्ग को जाम कर दिया। राजपूत समाज के लोगों की मांग है कि फिल्म पद्मावत को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। अगर फिल्म दिखाई गई तो राजपूत समाज किसी भी हद तक जा सकता है।

राजपूत समाज के मुताबिक फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है ,जिससे राजपूत समाज बेहद आहत है।रानी पद्मावती के रोल को फिल्म में लेकर राजपूत समाज खासकर करणी सेना ने बवाल मचाया हुआ है। कहीं बस जलाने ,तोड़फोड़ की घटना हुई हैं ,तो कहीं मॉल्स और सिनेमा घरों में तोड़फोड़ की गई है।पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ,लेकिन राजपूत समाज के रोष से सर्दी में भी पसीने छूटने लगे है।



गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उजीना गांव में राजपूत समाज ने नूंह - होडल मार्ग को करीब एक घंटे से अधिक समय जाम किया तो बीडीपीओ वीरेंद्र सिंह के अलावा एसएचओ नूंह संजय यादव ने मोर्चा संभाला ,जब इनसे बात नहीं बनी तो भाजपा नेता कँवर संजय सिंह को भी मोर्चा संभालना पड़ा। उजीना भाजपा नेता संजय सिंह का पैतृक गांव है और उनके पिता स्वर्गीय सूरजपाल हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके है। नूंह मेवात जिले में उजीना , संगेल ,जाजूका इत्यादि चंद गांव में राजपूत समाज रहता है ,लेकिन नूंह मेवात तक पद्मावत फिल्म की गूंज सुनाई देने लगी है। राहत की खबर यह है कि नूंह जिला में कोई भी मल्टीप्लेक्स या मॉल्स नहीं है। वर्ना नूंह मेवात पुलिस और प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस - प्रशासन ने भले ही जाम खुलवाकर राहत की सांस ली हो , लेकिन लगातार निगरानी हो रही है। पद्मावत फिल्म के विरोध की वजह से लगे नूंह जिले के इस मुख्य मार्ग पर जाम से खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वैसे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल उजीना में तैनात किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People from Rajput society angry with the release of Padmavat in nuh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: people from rajput society angry, release of padmavat, nuh update news, rajput hungama, mewat news, nuh hodal road, पद्मावती, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved