• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ओवरलोडिंग वाहनों की धरपकड़ तेज

Overloading vehicles fast in nuh - Nuh News in Hindi

कासिम खान, नूंह। हरियाणा सरकार के आदेशों की पालना में जिला नूंह में ओवरलोडिंग वाहनों की धरपकड़ के लिए दो नाके फिरोजपुर-झिरका व तावडू़ में लगाए गए है। जिसके अन्र्तत लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। सयुंक्त रुप से कर्मचारियों की टीम अधिकारियों के नेतृत्व में वाहनों की चैकिंग करेगी। जिससे पूरी पारदार्शिता बनी रहेगी।


अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी की डयूटी महीने में तीन बार ही आएगी और तीन शिफ्ट में होगी। उन्होंने बताया कि डयूटी की अवधि आठ घंटे की होगी। उन्होंने बताया कि डयूटी का रोस्टर कम्प्यूटर द्वारा संचालित होगा जिससे किसी भी कर्मचारी अधिकारी को एक निश्चित समय अवधि के दौरान ही पता चलेगा कि डयूटी कब व कौन से नाके पर है। पहले किसी की डयूटी निर्धारित नही की जाएगी। जिससे चैकिंग के कार्य में पूर्र्ण रुप से पारदर्शिता बनी रहेगी।


उन्होंने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार कोई भी कर्मचारी यदि डयूटी से अनुपस्थित रहता है या किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आर्य ने कहा कि कुछ कर्मचारी अपनी डयूटी के प्रति गंभीर नही है। जो प्राय: अनुपस्थित रहें उन्हें चेतावनी दी गई है कि अपनी डयूटी के प्रति सचेत रहें, अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची निम्न प्रकार से है। जिला उद्योग केंद्र के सहायक संजय कुमार, शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के स्टोर कीपर अरशद व जमशेद अली, कन्या सी.सै. स्कूल आकेड़ा से हरीओम चपरासी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय से मामचंद, एसएमओ फिरोजपुर-झिरका के सहायक शांति प्रकाश, राजकीय आईटीआई उजीना से चपरासी सुरेंद्र सिंह, बीडीपीओ नगीना कार्यालय के लेखाकर महेश गुप्ता,सहायक बडढनलाल व चपरासी मौ. साहुन, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक केके गोयल, राजकीय माध्यमिक स्कूल नागल मुबारिकपुर के लिपिक मौ. हनीफ, खजाना नूंह से चपरासी सोनू, जिला परिषद नूंह चपरासी राजवीर सिंह, पुलिस विभाग से इंस्पेकटर समशेर सिंह, डीडीपीओ नूंह से मनीश कुमार, सहित अन्य विभागों के भी कर्मचारी अनुपस्थित रहे। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Overloading vehicles fast in nuh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: overloading vehicles, overloading fast in nuh, nuh update news, firozpurjhirka, tawdoo, haryana police, हरियाणा सरकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved