नूंह। सीएम फ़्लाइंग की टीम ने नूंह आरटीओ कार्यालय में चल रहे गबन को गहन जांच
पड़ताल के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। टीम ने वाहनों के चालान की
बुकों में यह गड़बड़ी खोजी है। सीएम फ़्लाइंग की शिकायत पर नूंह पुलिस ने
विभिन्न धाराओं के तहत देर रात मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आधा दर्जन
चालान बुकों को कब्जे में लिया है। आरटीओ के अधिकारी और कर्मचारी मेवात
में ओवरलोड वाहनों से प्रति वाहन दो हजार वसूलते थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएम फ़्लाइंग
के डीएसपी जितेंद्र गहलावत की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरटीओ
दफ्तर नूंह में छापेमारी की। दिनभर रिकॉर्ड खंगालने के बाद सीएम फ़्लाइंग की
टीम ने चालान बुक 11161 , 11163 , 11164 , 11187 , 11688 , 11689 , 11708
बुक में खामी पाई हैं। आरोप है कि मेवात में अधिकतर ओवरलोड वाहनों से 2000
रुपये प्रति माह वसूलते थे। जो वाहन मालिक 2000 रुपये प्रतिमाह इंट्री नहीं
देता , उसके वाहन का चालान काट देते थे। हद तो तब हो गई , जब रिश्वत के
बल पर चालान कटने के बाद पर्ची में कटिंग कर वजन कम दिखा देते थे। जो
जुर्माना हरियाणा सरकार के खाते में जमा होना चाहिए था , उसे आपस में बांट
देते थे। जब इस शिकायत पर गहराई से पड़ताल की गई तो विभाग की पोल खुल गई।
कुल मिलाकर भ्र्ष्टाचार का अड्डा बन चुका आरटीओ दफ्तर एक बार फिर सुर्ख़ियों
में है।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope