• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देशभर में वक्फ बोर्ड के एकमात्र इंजीनियरिंग कालेज में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन

Organizing Kavi Sammelan and Mushayre in Engineering College in mewat - Nuh News in Hindi

कासिम खान ,मेवात। एक प्यार का नगमा है ,मौजों की रवानी है ,जिंदगी और कुछ भी नहीं , तेरी मेरी कहानी है। फिल्म के इस गीत के शब्दों के अलावा देशभक्ति से लेकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में जिन सदाबहार नग्मों को आपने सुना , उसके रचियता जाने माने कवि संतोष आनंद पहली बार मेवात की सरजमीं पर मेवात इंजीनियरिंग कालेज नूंह की और आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरा में लोगों से रूबरू हुए तो न केवल भीड़ उनकी मुरीद हो गई , बल्कि 80 साल की उम्र के कवि संतोष आनंद मेवात की जनता के मुरीद हो गए।



दर्शकों के हौसले और दाद ने मशहूर कवि में जवानी भरने का काम किया। दर्जनों फिल्मों में सैकड़ों सदाबहार नगमें देने वाले कवि संतोष मोहन ने जब उनके द्वारा लिखे गीतों को सुनाया तो फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर एवं सीईओ हरियाणा वक्फ बोर्ड डॉक्टर हनीफ कुरैशी,वक्फ चेयरमैन विधायक रहीस खान, एसपी नाजनीन भसीन ने खड़े होकर उनके जज्बे गहराई और ऊंचाई वाले गीत , गजलों को सलाम किया। इतना ही करीब चार घंटे मुख्यातिथि पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी से लेकर तमाम अतिथि डटे रहे।


कालेज में इसी सत्र से प्रवेश पाने वाले छात्रों और स्थानीय लोगों में मुशायरे का जमकर लुत्फ़ उठाया। पत्रकारों से बातचीत में मशहूर कवि संतोष आंनद ने कहा कि उन्हें खुद याद नहीं उन्होंने कितनी फिल्मों के लिए कितने गीत लिखे। उनके लिखे बहुत से गीतों को लता मंगेशकर ने भी गाया। मेवात जिले के इस मुशायरे की उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने एक गीत भी गुदगुदाया। संतोष आनंद ने कहा कि मुशायरा और कवि सम्मेलन एकजुटता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करते हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति पदक विजेता मशहूर कवि दिनेश रघुवंशी ने कहा कि वीरों - शहीदों की सरजमीं पर उनका पहला मुशायरा यादगार रहा। यहां के लोग बहुत ही अच्छे और तारीफ के काबिल है। दिनेश ने देशभक्ति की गजल से सबका मन मोह लिया।


मुख्यातिथि पुलिस कमिश्नर ने तो उत्साह से लबरेज होकर मंच पर उनका फूलों का गुलदस्ता देकर हौंसला बढ़ाया। कानपुर यूपी से आई मशहूर कवित्री अना देहलवी ने सुरीले सुरों से गजल और शेरो - शायरी से दर्शकों में जोश भर दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार पाकिस्तान में मुशायरा पढ़ने का अवसर मिला। जो लोग भारत से विभाजन के समय पाकिस्तान गए थे , वो वहां दुःखी हैं। अपने वतन लौटना चाहते हैं ,लेकिन अब वो वहां की नागरिकता लेने के कारण भारत नहीं लौट सकते। सबसे बढ़िया हिंदुस्तान है ,हाल सदभावना को लेकर तत्कालीन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का बयान हो या फिर कई हत्याकांड की घटनाएं हों , उन पर उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए ऐसी चीजें आती हैं ,ऐसे में सब्र से काम लेने की जरुरत है। इसके अलावा कवी डॉक्टर प्रवीण शुक्ला , हास्य कवि और कई नेताओं की मिमक्री करने वाले युवा कवि दीपक सैनी , सुदीप भोला जैसे नामचीन कवियों ने अपना कलाम पेश किया। आकर्षण का केंद्र बुजुर्ग कवि संतोष आंनद रहे। पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद एवं सीईओ हरियाणा वक्फ बोर्ड डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने कहा कि उन्होंने पुलिस जवानों में जोश भरने के लिए फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले शहीदों की याद के कार्यक्रम किया था। ऐसे कार्यक्रमों से पुलिस जवानों ने नए उत्साह का संचार होता है। छात्रों को संबोधित करते हुए सीपी फरीदाबाद ने कहा कि टीचर को भी अच्छा छात्र होना चाहिए तभी वह बेहतरीन टीचर बन सकता है। छात्रों को घमंड नहीं करना चाहिए , हमेशा सीखने का जज्बा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरुरी नहीं कि टॉपर बच्चे ही भविष्य में कामयाब होते हैं ,कई बार उनसे कम अंक लाने वाले छात्र भी आगे निकल जाते हैं ,लेकिन मेहनत और लग्न से ही यह सम्भव हो सकता है।



चेयरमैन एवं पुन्हाना विधायक रहीस खान ने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम इंजीनियरिंग कालेज नूंह में आयोजित कराये जाएंगे। इन कार्यक्रमों से देशभक्ति और आपसी भाईचारा मजबूत होता है। विधायक ने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज नूंह प्रदेश के सबसे बेहतरीन कालेज में से एक है। इस कालेज में इस सत्र से फ़ीस में भारी कमी हुई है ,जिसके चलते काफी बच्चों ने दाखिला लिया है। इस अवसर पर निदेशक मुमताज अली , इम्तियाज खिजर वक्फ बोर्ड , इसराइल , अजमत , वसीम अकरम , सहायक प्रोफ़ेसर , पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन पुन्हाना , जाकिर हुसैन सरपंच , नईम इक़बाल , हरियाणा हज कमेटी सदस्य मोहमद हबीब हवननगर इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organizing Kavi Sammelan and Mushayre in Engineering College in mewat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: organizing, kavi sammelan, mushayre, engineering college, mewat, nuh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved