• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोगों की शिकायतों पर मंत्री ने दिए जांच, तबादला और सस्पेंड करने का आदेश

Order of investigation, transfer and suspension by the minister on public complaints - Nuh News in Hindi

मेवात। तीन साल की हो चुकी मनोहर सरकार अब एक्शन मूड में नजर आ रही है। सीधे - सरल स्वभाव के दिखने वाले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल भी नूंह जिले में शुक्रवार को लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सख्त दिखाई दिए। बैठक में कुल 14 परिवाद रखे गए , जिनमें में किसी पर जांच , किसी पर एफआईआर , तबादला, सस्पेंड करने के आदेश के अलावा वेतनमान तुरंत भुगतान के आदेश दिए गए। पहली बार मंत्री और भाजपा के कार्यकर्त्ता सख्त हुए तो अधिकारी शांत बैठे देखते रहे , डीसी ने भी एलडीएम कार्यालय की शिकायत पर सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश दिए। शुक्रवार को लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल पहुंचे और शिकायतों को सुनने का सिलसिला शुरू हुआ। धुलावट गांव के मर्डर मामले की जांच एसपी नाजनीन भसीन की अगुवाई वाली एसआईटी टीम को करने के आदेश दिए गए तो , स्वास्थ्य विभाग के नूंह सीएचसी में तैनात फार्मासिस्ट मोहमद युसूफ का तुरंत तबादला और विभागीय जांच के आदेश दिए गए। फार्मासिस्ट पर दवाइयों में घोटाला करने का आरोप लगाया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पचगांव गांव में राशन वितरण करने वाले डिपो होल्डर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। आरोप था कि पचगांव का डिपो होल्डर कई माह से गरीबों का राशन वितरण करने के बजाय खुद हड़प रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश डीएफएससी के के गोयल को दिए। इसके अलावा खुले तौर पर शिकायत देने वाले उपभोक्ताओं की सीडी सहित शिकायत करने के चलते मीटर रीडर फिरोजपुर झिरका को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश के अलावा जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फिरोजपुर झिरका में कार्यरत मीटर रीडर कई लोगों के साथ किसी के घर आया और रिश्वत मांगने लगा। उपभोक्ता ने इस सारे प्रकरण की मोबाइल में रिकार्डिंग कर ली , जिसे सबूत के तौर पर मनोहर सरकार के मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल के सामने रखा , जिस पर मंत्री जी कड़क दिखाई दिए। इसके बाद बैठक के अंत में वन विभाग के अधिकारियों को कर्मचारी का कई माह का बकाया वेतन देने के आदेश दिए। तीन साल से शिकायतों में हलके में लेने वाली मनोहर कैबिनेट अब एक्शन मूड में आ गई है ,तो वर्करों में भी सीएम दौरे के बाद नया जोश देखने को मिला है। बदली - बदली सी सरकार अब हरियाणा में नजर आने लगी है ,जिससे अधिकारियों की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ती दिख रहीं हैं। इसके उपरांत डॉक्टर बनवारी लाल ने खेड़ा खलीलपुर और दूबालु गांव में कौशल विकास केंद्र के साथ - साथ वाचनालय की शुरुआत की। सीएसआर परियोजना के तहत ये उदघाटन किये गए। इसी तरह जिले के 50 गांवों में महिलाओं को रोजगार - स्वरोजगार अपनाने के लिए कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। साथ ही कई कंपनियों में उनको रोजगार दिलवाने की बात कही। दोनों गांवों में ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर बनवारी लाल का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, नूंह के विधायक जाकिर हुसैन, उपायुक्त अशोक शर्मा, पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन, अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर आर्य, एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, एसडीएम फि रोजपुर-झिरका अनीश यादव, एसडीएम तावडू़ प्रशांत पंवार, पुन्हाना के एसडीएम जितेंद्र गर्ग, नगराधीश गजेंद्र सिंह,तहसीलदार नूंह बस्तीराम, चैयरमैन जाहिद हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, हज कमेटी के चैयरमैन ओरगंजेब, सहित अन्य भाजपा नेता व अधिकारी गण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Order of investigation, transfer and suspension by the minister on public complaints
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, nuh news, mewait news, order of investigation, transfer and suspension by the minister on public complaints, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved