• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एसडीएम के आदेश पर पुन्हाना शहर में चला पीला पंजा भगदड़ मची

On the order of the SDM, the yellow paw got stampede in the city - Nuh News in Hindi

नूंह। पिछले काफी दिनों से जाम की समस्या से जुझ रहे पुन्हाना-होडल मार्ग पर एसड़ीएम जितेन्द्र गर्ग के निर्देश पर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान को पुन्हाना के नायब तहसीलदार संतराम तंवर ने गति दी। पीले पंजे के साथ नगरपालिका की टीम ने एसड़ीएम कार्यालय से लेकर जुरहेडा मोड तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदारों और नगरपालिका के कर्मचारियों के बीच कहासुनी भी देखी गई। अभियान के शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में भगदड़ मच गई।
गौरतलब है कि पुन्हाना के नवनियुक्त एसडीएम जितेन्द्र गर्ग ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले अतिक्रमण को सबसे बडी समस्या बताया। दुकानदारों द्वारा सडकों पर सामान रखने के कारण अक्सर जाम की समस्या बन जाती है। पिछले करीब सप्ताह भर से यहां जाम की समस्या से राहगीरों के साथ साथ स्थानिय निवासी परेशान है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए ही एसड़ीएम जितेन्द्र गर्ग ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर शुक्रवार से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही। शहर के लोगों को दो दिन का समय भी दिया गया की वो अतिक्रमण को स्वंय हटा ले। लेकिन शहर के दुकानदारों की ओर से ऐसी कोई कार्यवाही नहीं देखी गई। शुक्रवार को पुन्हाना के नायब तहसीलदार संतराम तंवर ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। कार्यवाही के दौरान सडक पर रखे दुकानदारों के सामान को जब्त किया। साथ ही सडकों पर लगी रेहडियो को हटाया गया। सामान को जब्त करने के बाद दुकानदारों पर जुर्माना भी ठोका गया। नगरपालिका के सचिव सुनील रंगा ने बताया की अतिक्रमण के खिलाफ पहले भी कार्यवाही हो चुकी है लेकिन दुकानदारों द्वारा दोबारा से दुकान के काफी आगे तक सामान रख दिया जाता है। जिससे वाहनों को निकलने के साथ साथ राहगीरों को परेशानी होती है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। समय समय पर नगरपालिका अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाती रहेगी। दुकानदारों द्वारा सडकों पर रखे सामान को जब्त किया जाऐगा और साथ में ऐसे दुकानदारों पर जुर्माने के साथ साथ कार्यवाही की जाऐगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On the order of the SDM, the yellow paw got stampede in the city
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: order, sdm, yellow, paw, got, stampede, puhana, mewat, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved