• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेवात के किसान ले रहे हैं चैलेंज, अब ज्यादा मुनाफे की उम्मीद

nuh news : The farmers of Mewat are taking the challenge, now expecting more profits - Nuh News in Hindi

कासिम खान
मेवात। जिले के किसान अब गेहूं, सरसों, ज्वार, बाजरे की फसल को छोड़कर मूंगफली की खेतीबाड़ी कर रहे हैं। अब मेवात की धरती पर भी मूंगफली की फसल उगाई जा रही है। जिले के किसान हाजी अली मोहम्मद मूंगफली की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। इस नए उपयोग में जुटे हाजी अली मोहम्मद को अपनी मूंगफली की फसल से काफी उम्मीदें हैं। जिले में पहली बार किसी किसान द्वारा मूंगफली की फसल लगाई गई है। जिले के किसान अली मोहम्मद ने बताया कि अब से 4 साल पहले अरंडी की फसल हुई थी, जिसको बेचने के लिए नोहर गया था। नोहर में मूंगफली की अधिक पैदावार होती थी। वहां के किसानों से जब मूंगफली की किस्मों के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि जी 10 किस्म की मूंगफली यहां पर बोई जाती है।

इस मूंगफली की वैरायटी में अधिक पैदावार होती है वहीं से उन्होंने मूंगफली बोने का मन बना लिया और अब जिले में मूंगफली की खेती की जा रही है। किसान ने बताया कि 1 एकड़ में 45 किलो मूंगफली का बीज लगाया है। बीज की किस्म का नाम जी 10 है, जो काफी अच्छी गुजरात की मूंगफली की किस्म बताई जाती है। फसल इस बार काफी अच्छी हुई है अगली बार और अधिक एकड़ में मूंगफली की फसल बोई जाएगी। किसानों को चाहिए कि समय-समय पर फसल चक्र को अपनाते रहना चाहिए, जिससे कृषि में सुधार आता है और फसलें अच्छी होती हैं। किसान हाजी अली मोहम्मद ने बताया कि 1 एकड़ में तकरीबन 20 क्विंटल के करीब मूंगफली की पैदावार होती है।

इससे पूर्व भी हाजी अली मोहम्मद को जिले में सभी तरह के फल व सब्जियों को उगाने का गौरव प्राप्त है। कृषि में नए प्रयोगों के लिए उनको जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार मिल चुके हैं। सकारात्मक सोच रखने वाले 68 वर्षीय हाजी अली मोहम्मद ने बताया कि इस बार उन्होंने प्रयोग के तौर पर एक एकड़ भूमि पर मूंगफली की फसल को लगाया है, जिससे अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। जिले की भूमि पर सभी तरह की फसल को आसानी से पैदा किया जा सकता है। इसके लिए किसानों को जाग्रत होने की जरूरत है। वहीं किसान हाजी अली मोहम्मद ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा कई बार सम्मानित भी किया गया है। 2013 में गुजरात में किसान सम्मेलन में बुलाया गया था, जिसमें नरेंद्र मोदी ने सम्मानित भी किया था। इसके अलावा हरियाणा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा भी कृषि के कार्यों के लिए सम्मानित कर चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-nuh news : The farmers of Mewat are taking the challenge, now expecting more profits
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nuh news, mewat news, farmers of mewat, groundnut crop in mewat, groundnut in mewat, mewat hindi news, nuh hindi news, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved