• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नए सिस्टम में नए लोगों को मिलेगा मौका: राजकुमार सैनी

New people will get chance in new system said Rajkumar Saini - Nuh News in Hindi

मेवात। भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार सैनी ने भाजपा से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है ,सिर्फ घोषणा होना बाकी है। इसका संदेश शनिवार को भादस गांव में कार्यक्रम को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारवार्ता के दौरान मिल गया। शनिवार को मेवात जिले के दौरे पर आये भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने सवाल के जवाब में कहा कि जनता में से नेता तैयार करूँगा , ज्यादा कबाड़ा हुआ पड़ा है देश का , ऐसे काम नहीं करूंगा। नए लोग होंगे , नया सिस्टम होगा और नए लोगों को मौका मिलेगा।

सांसद ने कहा कि लोगों ने भाषण तो खूब देख लिए, सुन लिए। भाषण की इस देश - प्रदेश में कमी नहीं बल्कि राशन की कमी है। नकली हाथों में सिस्टम चल रहा है। मौका मिला तो छोटे से राज्य हरियाणा से देश के सामने नमूना पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर घर में रोजगार होगा , सौ फीसदी आरक्षण होगा। किसान - मजदूर को योजनाबद्ध तरीके से लाभ दिया जायेगा। राज्यसभा पर हमला करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि नकली सदन का खात्मा होगा। देश का प्रजातंत्र जिन लोगों के हाथों की कठपुतली बना हुआ है ,उससे आजादी दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 2019 का प्रयास कर रहे हैं। इससे साफ है कि इसी माह राजकुमार सैनी भाजपा से आगामी 26 नवंबर की जींद रैली में पूरी तरह नाता तोड़ने जा रहे हैं। भाजपा के लिए राजनैतिक एतबार से नवंबर माह नुकसान दायक हो सकता है। वैसे तो केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह , भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह , करनाल सांसद अश्वनी चोपड़ा कई बार भाजपा की मुसीबत बढ़ाते दिखाई दिए हैं ,लेकिन सबसे अगली पंक्ति में सांसद राजकुमार सैनी ही खड़े दिखाई दिए हैं। जिस भाजपा ने केंद्र से लेकर हरियाणा की सभी राजनैतिक पार्टियों के पसीने छुड़ा दिए थे , अब वही पार्टी टूट की कगार पर खड़ी दिखाई देती है। शनिवार को सांसद राजकुमार सैनी ने कांग्रेस और इनैलो को भी आड़े हाथों लिया तो पूर्व सीएम बंशीलाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने इन पार्टियों पर निशाना साध कर यह साबित कर दिया कि सूबे में उनकी पार्टी अकेला चलो की नीति पर चलेगी यानि किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी। अब सांसद सैनी ने जींद रैली में रिकार्ड तोड़ भीड़ जुटाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ,ताकि उन्हें हलके में लेने वाले नेताओं को उनकी जमीनी पकड़ का एहसास हो सके। वैसे तो जनता सांसद सैनी को पसंद करने लगी है। मुस्लिम बाहुल्य जिला मेवात में भी उन्हें सुनने के लिए अच्छी खासी संख्या में लोग नुक्कड़ सभाओं में जुट रहे है।

लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रिय महासचिव एवं हरियाणा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश यादव ने कहा कीं पूरे प्रदेश में एक ही नेता है जो गरीबों - मजदूरों - किसानों - व्यापारियों के अलावा सभी वर्गों की खुले दिल से आवाज उठाता है। उन्होंने अब पूरी उम्र उनके साथ चलने का फैसला कर लिया है। सतीश यादव ने मेवात के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जींद रैली में आगामी 26 नवंबर को पहुंचने की अपील की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New people will get chance in new system said Rajkumar Saini
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new people will get chance in new system said rajkumar saini, haryana goverment, jind rally, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved