मेवात। जिले के
शहीद हशन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में इन दिनों डाक्टरों की दादा गिरी
देखने को मिल रही है। जिले के बिसरू गांव के महमूद खान ने शिकायत में
नल्हड मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। गरीब
बाप ने शिकायत के माध्यम से उपायुक्त को हाथ जोड़कर बेटे के इलाज के लिए भीख
मांगी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त मनीराम शर्मा को दी शिकायत में बताया कि में
महमूद खान गांव बिसरू तहसील पुन्हाना जिला मेवात का स्थाई निवासी हूं मेरा
एक बेटा है जिसका नाम ख़ुशू है। 1 साल पहले पैर टूट गया था और मैं उसे लेकर
नल्हड गया लेकिन समय पर इलाज ना होने के कारण मैं उसे वापस घर ले कर आ
गया। समय पर मजबूरन मैंने अपने बेटे का इलाज एक देसी हकीम से कराया , जिसके
चलते खुशु का पैर और ज्यादा बेकार हो गया। अब वह लगभग 4 महीने से अपने
बेटे को लेकर नल्हड के चक्कर काट रहा है तब जाकर मेरे बेटे को 3 अगस्त
2017 को तीसरी मंजिल में वार्ड नंबर 7 में बेड नंबर 17 पर भर्ती भी कर लिया
गया। उसे रोजाना आजकल करके गुमराह करते हैं। दिनांक 14 अगस्त 2017 को
स्पष्ट रुप से मना कर दिया और कहा कि आप अपने बेटे को लेकर घर चले जाएं और
हम फोन करके बुला लेंगे।
उपायुक्त से अनुरोध किया गया है कि वह बहुत
गरीब आदमी है। मजदूरी करके अपना बड़ी मुश्किल से परिवार का गुजारा कर रहा
है। उसका बेटा पढ़ाई में बहुत होशियार है लेकिन समय पर इलाज ना होने के
कारण पढ़ाई भी ख़राब हो रही है। ऐसी स्थिति में उसका इलाज कहीं और नहीं करा
सकता। मैं आपसे बेटे के लिए आपसे हाथ जोड़कर भीख मांगता हूं कि मेरे बच्चे
के भविष्य को देखते हुए यह प्रार्थना स्वीकार की जाए और मैं आपका जीवन भर
आभारी रहूंगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope