नूंह।
जिले में करीब सप्ताह भर से कट रही महिलाओं की चोटी घटनाओं पर एसपी नाजनीन
भसीन ने कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की है। नूंह पुलिस ने जिले के
लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो अफवाहें फैल रही हैं ,उन पर ध्यान न दें।
अगर कोई घटना घटती है ,तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। राह चलते किसी अजनबी
को तंग न करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी नाजनीन ने कहा कि कानून को हाथ में न लें ,
अगर कोई संदिग्ध नजर आता है ,तो पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा
कि चोटी कटने घटनाओं को लेकर सभी थाना , चौकी प्रबंधकों , एजेंटों को विशेष
निर्देश दिए हुए हैं। दरअसल पिछले कई दिनों से भीड़ ने कई संदिग्ध लोगों को
न केवल पकड़ कर पिटाई कर दी बल्कि पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कई
संदिग्धों का मेडिकल भी कराया लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली कहावत
के चलते उन्हें छोड़ दिया गया।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope