• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कबड्डी खिलाडियों पर देशी घी से लेकर नकदी की हुई बरसात

मेवात। ग्रामीण खेलकूद कहलाने वाले कबड्डी की प्रो कबड्डी लीग प्रतियोगिता के मैच रविवार को पुन्हाना विधानसभा के बड़े गांवों शामिल सिरौली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एबीएस फाउंडेशन के सहयोग से कराये गए।

आठ टीमों के मुकाबले रविवार को सिरौली गांव में कराये गए। जिसमें पहला मैच सिरौली - पुन्हाना की टीमों के बीच खेला गया। सिरौली की टीम के सामने पुन्हाना की टीम ने मानो घुटने टेक दिए। प्रतियोगिता के मौके पर विधायक एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीस खान ने मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया। विधायक ने सिरौली गांव की टीम के सामान इत्यादि के लिए 1 लाख रुपये देने का एलान किया तो टूर्नामेंट में बची 8 टीमों के लिए 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए। ग्रामीणों में टीम की जीत से खुश होकर 25 किलोग्राम देशी देने का एलान किया। प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत करने वाले नवीन लाठर की विधायक खिलाडियों ने ही नहीं बल्कि आवाम ने भी जमकर सराहना की।

आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत बीवां खंड नूंह से 1 नवंबर को हुई थी। शुरुआत में करीब 36 टीमों ने इसमें भाग लिया था। जिनमें से अब महज आठ टीमें बची हैं। सिरौली गांव में आज देर शाम तक सिर्फ चार टीमें रह जाएँगी। हारने के बाद चार टीमें बाहर हो जाएंगी। इसी माह सेमीफाइनल - फ़ाइनल मुकाबला बीवां गांव में होगा। इसके अलावा फिरोजपुर नमक इत्यादि गांवों में भी कुछ मैच लीग के कराये गए हैं। कबड्डी का मैच देखने के लिए सिरौली गांव के हजारों लोग पहुंचे और खेल का जमकर लुत्फ़ उठाया। नेशनल कबड्डी कोच रह चुके वेदराम कोच जैसे कब्बडी के बड़े चाहने वाले शामिल हुए। शिक्षा विभाग के मास्टर बसरूद्दीन और अरशद नगीना के अलावा बहुत से पीटीआई , डीपीई इत्यादि मौजूद रहे। विधायक ने खिलाडियों को भरोसा दिलाया कि वे हर संभव मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नूंह जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है ,जल्द ही नूंह जिले का कोई न कोई खिलाडी देश की कबड्डी टीम में शामिल होगा। जिले में पहली बार हो रही प्रो कबड्डी लीग को लोगों का समर्थन मिला है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kabaddi players from country ghee to cash crops
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, mewat news, kabaddi players from country ghee to cash crops in mewat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved