• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इनेलो पार्टी ने सौंपी मेवात के दो नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी

INLD Party gives big responsibility to two leaders of Mewat - Nuh News in Hindi

कासिम खान, नूंह। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 15 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जींद दौरे पर आकर बाइक रैली निकालेंगे। रैली से पूर्व इनेलो ने एक पत्र लिखकर अमित शाह से सर्वोच्च न्यायालय की ओर से हरियाणा में हक में दिए गए एसवाईएल के फैसले को लागू कराने के बारे में उनके विचार जाने हैं। यदि अमित शाह सकारात्मक संदेश के साथ हरियाणा के हक का पानी प्रदेश को दिलाने की हामी भरते हैं तो उनकी बाइक रैली चलने दी जाएगी अन्यथा उनका स्वागत आसमान से आते उनके हैलीकॉप्टर का काले झंडों और काले गुब्बारों से किया जाएगा।
वे बुधवार को सिरसा में डबवाली रोड पर अपने आवास पर इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान सभी पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसके पुरोधा चौधरी देवीलाल ने एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर प्रक्रिया आरंभ की थी, मगर कांग्रेस ने हमेशा इस नहर के निर्माण में रोड़े अटकाए जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को आज तक भुगतना पड़ रहा है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने गंभीरता से इस नहर के निर्माण को लेकर अपनी लड़ाई को अभी तक जारी रखा है। इस कड़ी में तीन मर्तबा सांकेतिक आंदोलनों के माध्यम से केंद्र सरकार को चेताने का काम किया है मगर सरकार की उदासीनता के चलते ही अब इनेलो ने आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। इसी कड़ी में आगामी 7 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल किसान रैली आयोजित की जाएगी जिसमें उमडऩे वाली भीड़ केंद्र सरकार को इस नहर के निर्माण के लिए बाध्य करेगी। प्रतिपक्ष नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो के सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों के अलावा सभी सक्रिय कार्यकर्ता अपने स्तर पर जनसपंर्क साधेंगे और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इस रैली के लिए आमंत्रित करेंगे।
उन्होंने कहा कि एसवाईएल की लड़ाई अकेले इनेलो की नहीं बल्कि प्रदेश के हर व्यक्ति की लड़ाई है क्योंकि इस नहर का पानी हरियाणा को मिलने के बाद जहां एक ओर हरियाणा के किसानों को पानी के चलते अधिक उत्पादन मिलेगा वहीं उनकी आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत होगी। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी 90 हलकों के लिए 90 प्रभारी बनाए गए और उन्हें 7 मार्च और 15 फरवरी को जींद में होने वाले विरोध प्रदर्शन के मौके पर ड्यूटी सौंपी।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी हरियाणा के हितों से भेदभाव करेगा, इनेलो खुलकर इसका विरोध करेगी क्योंकि इनेलो संगठन और पार्टी केवल और केवल प्रदेश और प्रदेशवासियों के हितों से जुड़ी है। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, रामपाल माजरा, गोपीचंद गहलोत, विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन, विधायक नसीम अहमद आदि इनेलो नेताओं ने भी संबोधित किया।

कार्यकारिणी बैठक में नूँह से इनेलो विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व विधायक नसीम अहमद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनेलो विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन को नूँह व सोहना विधानसभा का प्रभारी तथा विधायक नसीम अहमद को फिरोजपुर झिरका व एन आई टी फरीदाबाद विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं बाद में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला मीडिया से भी मुखातिब हुए और उनसे इनेलो की आगामी योजनाओं के संदर्भ में अपने विचार सांझे किए। कार्यकारिणी-बैठक में सांसद,विधायक, पूर्व विधायकों के अलावा इनेलो के सभी जिलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-INLD Party gives big responsibility to two leaders of Mewat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: inld party, inld gives big responsibility, mewat two leaders active for election, mewat news, हरियाणा विधानसभा, abhay singh chautala, अभय सिंह चौटाला, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved