• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा के रंग में पूरी तरह रंग चुके निर्दलीय विधायक, सरकार का जमकर किया गुणगान

Independent colorful legislator in color of BJP fiercely praised by the government - Nuh News in Hindi

मेवात। प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेवात के विकास के लिये पूरी तरह से गंभीर है। जिले की पुन्हाना विधानसभा के लिये 450 करोड रूपये से भी अधिक की घोषणाओं पर तेज गति से काम चल रहा है। बीते तीन सालो में मुख्यमंत्री ने कई ऐतिहासिक घोषणाये कर जनता का दिल जीता है। सरकार की बडती लोकप्रियता से विरोधी बोखलाहट में अनाप शनाप ब्यानबाजी कर रहे है। उन पर आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबांन में झांके की पिछले तीस साल की राजनीति में उन्होंने इलाके के लिये क्या किया है। विरोधियों को खुली चुनौती देते हुये कहा कि खुले मंच पर उनसे कोई भी पुन्हाना के विकास को लेकर बहस कर सकता है उसके लिये वो पूरी तरह तैयार है।


मेवात को मेवात केनाल फीडर का पानी जल्द से जल्द मिले साथ ही कई दशको से चली आ रही यूनिवर्सिटी की मांग पर मनेाहर सरकार अपनी मोहर लगा दें। यही उनका सपना है। उक्त वक्तव्य पुन्हाना के विधायक व हरियाणा के वक्फ बोर्ड के चेयरमेन रहीश खान ने मनोहर सरकार के तीन साल पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में पुन्हाना में गर्ल कॉलेज, बस अड्डा, पुन्हाना को उपमंडल बनाना, पिनगवां को ब्लॉक बनाना, पिनगवां व बिछौर में थाना बनाने के साथ साथ बिछौर में एक्स रेगुलेटर बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा की क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाने के लिये जल्द ही पुन्हाना व पिनगंवा में बाईपास के निर्माण कार्य के साथ साथ कई परियोजनाओं पर काम शुरू किया जायेगा। विधायक ने कहा कि पिछले तीन साल में ही पुन्हाना विधानसभा में काम हुये है उससे पहले ये विधानसभा राज्य में पिछडेपन के लिये जानी जाती थी।


चेयरमैन ने कहा की तीन सालों के दौरान विधानसभा के लिये 450 करोड रूपये विकास राशि की घोषणा हुई जिसमें नगरपालिका पुन्हाना के अलावा खंड की ग्राम पंचायतों व ब्लॉक समीति के अलावा मार्केटिंग बोर्ड की ओर से 40 किलोमीटर सड़कों पर तकरीबन 17 करोड रूपये खर्च किये गये। इसके अलावा लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने जिले की सड़कों की कायापलट के लिये खजाने का मुंह खोल रखा है। आज मेवात की सड़कों की दूसरे जिलो में मिसाल दी जाती है। चेयरमैन ने कहा कि पुन्हाना और आस पास के लोगों के लिये जल्द ही यहां पर एएनएम कॉलेज की सौगात मिलेगी। इसके अलावा कन्या महाविद्यालय मंजूर कराया था जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है।


इसके अलावा पिनगवां कस्बे को मेवात मॉडल स्कूल की सौगात जल्द मिलने जा रही है। पुन्हाना व पिनगवां में जल्द ही दो रेस्ट हाउस का निर्माण कराया जायेगा इसके अलावा दोनों ही शहरों में बाईपास बनाने की जो घोषणा मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी उस योजना पर भी बैठकों का दौर चल रहा है। जल्द ही दोनों शहरों के लोगों की इस मांग पर भी भाजपा सरकार मुहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्याओं को लेकर वे पूरी तरह गंभीर है। 3 दिसबंर 2015 को पुन्हाना आगमन पर सीएम ने पुन्हाना के जमालगढ, सुनहेडा, तेड के लिये पानी की लाइन बिछाने के लिये मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ रूपये की घोषणा की जिस पर तेज गति से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना ने इन गावों के साथ साथ 32 गावों को पानी मिलेगा। पुन्हाना में 10 करोड रूपये की लागत से लघुसचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा पुन्हाना में आफिसर कॉलोनी के साथ साथ वेयर हाऊस का निर्माण जल्द कराया जायेगा। एएसनएम कॉलेज पर विधायक ने कहा कि जल्द ही अस्पताल के समीप जमीन का अधिग्रहण कर लिया जायेगा। जिसमें इलाके की लडकियों के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। वक्फ बोर्ड के चेयरमेन रहीश खान ने कहा कि उन्होंने महज 6 महिने में ना केवल हरियाणा वक्फ बोर्ड की आमदनी को बढाया है बल्कि शिक्षा को बढावा देने के लिये मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस को कम करके इलाके के बच्चों को तकरीबन 2 करोड रूपये का लाभ पंहुचाया है। आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी आसानी हो रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Independent colorful legislator in color of BJP fiercely praised by the government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: independent colorful legislator in color of bjp, fiercely praised by the government, haryana goverment, manohar lal khattar, mewat latest news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved