नूंह । थाना प्रभारी ने मौजिज लोगों की बैठक में कहा कि उनका थाने में किसी
काम के लिए आने पर पुलिस जवान सम्मान देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस -पब्लिक
के बीच अगर आपस में अच्छे संबंध होंगे , तो न केवल सामाजिक बुराइयों पर
लगाम लगेगी , बल्कि जुआ - सट्टा , नशे का कारोबार , शराब , महिलाओं से
छेड़छाड़ इत्यादि की घटनाओं में कमी आएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरपंच , पंच , पार्षद , जिला
पार्षद भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए गलत कामों का विरोध करें , अगर
पुलिस की मदद की जरुरत होगी , तो पुलिस हर संभव मदद पंचायत प्रतिनिधियों की
करेगी। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने कहा कि जुआ - सट्टा , शराब के अलावा युवा
पीढ़ी नशे की आदि होती जा रही है। इससे अपराधों में बढ़ोतरी से भी इंकार नहीं
किया जा सकता। सरपंचों ने भी वाहन चोरी , पशु चोरी इत्यादि रोकने में
रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने की पुलिस अधिकारियों से मांग करते हुए नए साल में
पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। दरअसल शायद लम्बे समय बाद यह पहला मौका
था , जब लोगों से चाय - मिठाई खाने वाले खाकी वाले अपनी जेब से लोगों को
मिठास से भरपूर रसगुल्ला खिलाते नजर आये।
भाजपा नेता जाहिद हुसैन बाई ने
कहा कि मनोहर सरकार सूबे में अच्छा काम कर रही है। नूंह जिला भी उससे अछूता
नहीं है। पुलिस विभाग ने नए साल में जनता से बेहतर तालमेल के लिए चाय
पार्टी रखी है। जिसमें इलाके के मौजिज लोगों ने भाग लेकर पूरा सहयोग देने
की बात कही है। इस अवसर पर नपा नूंह वाइस चेयरमैन सद्दाम हुसैन , नियामत
पार्षद , अब्दुल्ला सरपंच शाहपुर नंगली , कैलाश पार्षद , कमल पार्षद ,
अय्यूब कुरैशी , नरेंद्र पटेल , आदिल कुरैशी , गोपाल पंडित , थान सिंह
पार्षद , प्रकाश सैनी मंडल अध्यक्ष , समय सिंह , मोहन शर्मा , संजय मनोचा ,
पंकज , पूर्व सरपंच मकबूल इत्यादि मौजूद थे।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope