मेवात।
सोमवार को लघु सचिवालय नूंह में लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति नूंह की
बैठक में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार सख्त लहजे में नजर आये। खाद्य एवं
आपूर्ति विभाग के कर्मचारी अजीज को राशन वितरण में गड़बड़ी के चलते सस्पेंड
कर दिया , तो राशन वितरण की जांच करने के डीसी मनीराम शर्मा को आदेश दिए।
इसके अलावा बिजली और शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की अनुपस्थिति को भी
गंभीरता से लिया।
सोमवार को बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार
ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 26 मई से शुरू हो रहे रमजान के
महीने में बिजली - पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराने के आदेश दिए। साथ
ही बिजली -जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाये। अगर तय समय
में से बिजली की कटौती हो , तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। कृषि
मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ के बारे में एनआरआई द्वारा वीडियो जारी करने पर कहा
कि वो किसान हैं। उनका इस तरह के कारोबार से कोई वास्ता नहीं है। वो सरकार
के बड़े और जिम्मेवार मंत्री हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में पुलिस विभाग की भी जमकर
किरकिरी हुई। सदस्यों से लेकर भीड़ ने जिले के सभी पुलिस इंस्पेक्टरों को
तुरंत बदलने तथा सस्पेंड होने के बाद बहाल होने पर फिर से मेवात की खाद्य
एवं आपूर्ति अधिकारी सीमा शर्मा को भी तुरंत बदलने की मांग पुरजोर तरीके से
हुई। कई मामलों में एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए गए। भाजपा सरकार के
ढाई साल के कार्यकाल में यह पहली बैठक थी , जिसमें सदस्य और जनता ,
अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकालती रही।
रोडवेज कर्मचारियों की बार - बार
चक्का जाम करने की धमकी पर परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने कोई हड़ताल
नहीं होने दी। लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है , लेकिन उनकी
सरकार चक्का जाम नहीं होने देती। हाल ही में अध्यापकों की भर्ती करीब 500
रोडवेज कर्मचारियों की नियुक्ति हो जाने तथा स्टाफ की पूर्ति करने के लिए
करीब 1500 चालक , 930 परिचालकों की जल्द भर्ती की जाएगी।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope