• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आखिर कैसे आगे बढ़ेगा खेल विभाग, है मदद की जरूरत

Haryana State boxing comptition of Girl Boys, game department will move forward, help is needed - Nuh News in Hindi

मेवात। नूंह। कोच और स्टेडियम की कमी से जूझ रहे नूंह मेवात में एक कोच की सोच और मदद की बदौलत बाॅक्सिंग खिलाड़ियों की पौध तैयार की जा रही है। जिसके तहत चल रही प्रतियोगिता में रविवार को मेवात के खिलाड़ियों का महेंद्रगढ़ की टीम से मुकाबला कराया गया। ये पहला मुकाबला नहीं है, आए दिन होने वाले इन बाॅक्सिंग फाइट मुकाबलों में खिलाड़ियों को पुरस्कार से लेकर खानपान तक अन्य सभी खर्चे ये कोच अपनी सैलेरी से दे रहे हैं। इस कोच का नाम है मनोज कुमार। अब हो रही प्रतियोगिता में भी मनोज कुमार की ओर से खिलाड़ियों को पांच सौ रुपए और कोच को एक हजार रुपए परिश्रमिक दिया गया। अब 28 मई को मेवात के बाॅक्सिंग खिलाड़ी अब नगीना में बाॅक्सिंग रिंग मंे गुरुग्राम के खिलाड़ियों से लोहा लेंगे। लेकिन आज भी नकद राशि के अभाव में यहां के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते। वरना ये जिला भिवानी की तरह मेडल फैक्ट्री बन सकता है। रविवार को मेवात और महेंद्रगढ़ की टीमों के बीच जब नगीना पुलिस स्टेशन के सामने रिंग में मुकाबला हुआ तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। आपको बता दें कि मनोज कुमार करीब एक दशक पहले शिक्षक के पद पर नगीना स्कूल में कार्यरत हुए थे। मनोज कुमार बॉक्सिंग के जाने माने खिलाड़ी रहे हैं। मनोज कुमार ने उसी समय अपनी मेहनत के दम पर शिक्षा विभाग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग रिंग मेवात को दिलवा दी। कोच मनोज कुमार ने धीरे धीरे लोगों को इस खेल के बारे में बताना शुरू किया। बड़ी मुश्किल से कुछ बच्चे बॉक्सिंग सीखने लगे। राज्य स्तर पर भी बच्चे खेले और मेवात में मेडल भी आए। लेकर पैसों की तंगी उनकी राह में कल भी रोड़ा थी, और आज भी रोड़ा बनी हुई है। मनोज कुमार कुछ साल पहले शिक्षा विभाग से खेल विभाग में नियुक्त हो गए, लेकिन मेवात में खेल विभाग से लेकर स्टेडियम की हालत के बारे में पूरा प्रदेश जानता है। मनोज कुमार शिक्षा विभाग से लेकर खेल विभाग के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं। मनोज कुमार को अगर खेल विभाग या फिर उद्योग जगत से जुड़ी कोई हस्ती स्पांसर के रूप में मिले, तो मेवात को भी भिवानी की तर्ज पर बॉक्सिंग में पहचान मिल सकती है। खास बात तो ये है कि कठिन हालात में भी कोच मनोज कुमार के हौंसले बुलंद हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana State boxing comptition of Girl Boys, game department will move forward, help is needed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana state boxing comptition, girl boys, game department, help needed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved