• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणाः चुनाव के बीच किसानों ने बढ़ाई भाजपा सरकार की परेशानी, 10 दिन का अल्टीमेटम

Haryana: Farmers increase troubles for BJP government amidst elections, give 10-day ultimatum - Nuh News in Hindi

नूंह। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के शंखनाद के बीच किसानों ने भाजपा सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देकर संकट बढ़ा दिया है। किसानों ने दो टूक कहा है कि सरकार ने उनकी मांगों पर अमल किया तो सरकार के हक में वोट की जाएगी। वरना 10 दिन बाद किसान एक बार फिर एकत्रित होंगे और किसको चुनावी मैदान में सहयोग करने है, इसका फैसला उसी समय लिया जाएगा। दरअसल, चंद दिन पहले ही किसानों ने भाजपा नेता पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी और उनके सामने उचित मुआवजा सहित कई मांगों को रखा था। लेकिन, आचार संहिता लगने की वजह से सरकार ने सिर्फ भरोसा दिलाया। किसानों ने अब साफ कर दिया है कि भरोसे से काम नहीं चलेगा। अगर सरकार ने उनकी मुआवजा सहित अन्य मांगों को नहीं माना तो कोई भी बड़ा राजनीतिक फैसला 9 गांवों के किसान ले सकते हैं।
आपको बता दें कि आईएमटी रोजका मेव के लिए नौ गांव की तकरीबन 1600 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कांग्रेस सरकार के समय में किया गया था। किसानों को उस समय दो किस्तों में तकरीबन 46 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि दी गई थी। अधिग्रहण के समय किसानों से एक हलफनामा लिया गया था, जिसमें उनके कानूनी अधिकार छीन लिए गए थे। इस बात से नाराज किसान पिछले कई महीने से लगातार धीरधोका गांव में अनिश्चितकालीन धरना - प्रदर्शन कर मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
किसानों ने साफ कहा है कि अब हरियाणा में चुनावी समय है जो उनका साथ देगा, किसान उसी पार्टी को अपना सहयोग करेगा। सबसे खास बात यह है कि सरकार ने आईएमटी रोजकामेव का नाम बदलकर आईएमटी सोहना कर दिया है। जिसमें इन दिनों एशिया की सबसे बड़ी बैटरी फैक्ट्री का काम तेज गति से चल रहा है, लेकिन किसान चाहता है कि आईएमटी सोहना के विकसित होने से पहले - पहले उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता से अमल करे।
किसानों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को अमली जामा पहनाए वरना किसान आईएमटी का कामकाज तक रुकवा सकते हैं। अब देखना यह है कि आगामी 10 दिनों में सरकार द्वारा किसानों के हक में कोई फैसला लिया जाता है या फिर किसान 10 दिन बाद महापंचायत कर किस पार्टी को अपना समर्थन देते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देकर किसानों ने मौजूदा सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana: Farmers increase troubles for BJP government amidst elections, give 10-day ultimatum
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nuh, haryana assembly elections 2024, farmers ultimatum, deadline, bjp government, farmers demands, voting decision, electoral support, farmers protest, haryana politics, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved