नूंह। सीआईए स्टाफ पुन्हाना ने हथनगांव के जंगलों से गौतस्करों के कब्जे से गौवंश को मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि गौतस्कर पुलिस को देखकर वाहन छोडकर फरार हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिछौर पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ गौ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है। जानकारी के मुताबिक पुन्हान सीआईए स्टाफ इंचार्ज कुलबीर सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग एक टैंपो में गौवंश को भरकर हथनगांव के रास्ते राजस्थान ले जा रहे हैं।
सीआईए इंचार्ज कुलबीर सिंह ने तुरंत पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये गये पते पर पहुंचे। कुछ देर बाद वहां पर छोटा टैंपों आया जिसमें 6 गाय एक बैल बेरहमी से बांध कर भरे हुये थे। पुलिस को देखकर आरोपी गायो से भरे टैंपो को छोडकर भाग गये। पुलिस ने गायो को मुक्त करा कर गौशाला भेज दिया। आरोपियों की पहचान काला पुत्र इस्लाम, भोलर पुत्र गफरू कुरैशी निवासियान कोट, आसिफ पुत्र जुम्मा पल्ला, जाहिद पुत्र आसू निवासी सालाहेडी के रूप में हुई। पुलिस ने चारो के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
भाजपा ने यूपी की हारी 14 सीटों को जीतने की रणनीति पर किया मंथन
गोल्डी बरार से बहुत पहले बिंदी जोहल था भारतीय-कनाडाई अपराध सरगना
Daily Horoscope