नूंह।
जिले में फरवरी माह में अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान
गौकशी के 20 मुकदमे दर्ज किये गए। इनमें 130 किलो मांस , 6 खाल , 45 गाय ,
14 बछड़ा , 33 बैल , बरामद किये गए , तो पांच लोगों को पकड़ा गया। खास बात तो
यह रही कि 10 वाहनों को भी जब्त किया गया। यह जानकारी एसपी नाजनीन भसीन ने
दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जुआ अधिनियम के तहत जिले
में 13 मामले दर्ज हुए , जिसमें करीब 26 हजार रुपये की बरामदगी हुई। इसके
अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 8 मामले दर्ज हुए , जिसमें 244 बोतल शराब ,
205 बोतल अंग्रेजी , 134 बोतल बीयर पकड़ी गई। अवैध हथियार के दो मामलों में 2
पिस्टल और 1 कारतूस बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों में 5
बाइक बरामद की गई। लूट का एक , डकैती के चार , 1 चैन स्नेचिंग की घटना के
अलावा दस चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक ओवरलोड रोकने के
लिए चार मामले सरकारी संपत्ति के नुकसान के पर्चे दर्ज हुए। पुलिस महकमे
में 244 शिकायतों की सुनवाई की तथा 312 शिकायतों का निपटारा भी किया गया।
उन्होंने कहा कि गांजा भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि कुल 224 अभियोग
को डिस्पोज किया गया। जिले में 183 दोषीयान की गिरफ्तारी हुई। लूट - डकैती
व टटलू अपराध मामले में लेपटॉप , बाइक , मोबाइल सिम के अलावा दस हजार
रुपये नकदी की बरामदगी हुई। ट्रैफिक चालान 3359 किये गए , जिनमें 5 लाख
रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। जिले में अवैध खनन रोकने के लिए 15
बार रैड की गई और आठ मामले दर्ज किये गए। इस दौरान एक वाहन को भी बरामद
किया गया।
पीओ भी पकड़े ;- एसपी नाजनीन
भसीन ने बताया कि पुलिस ने फरवरी माह के अंदर 29 पीओ और 8 बेलजम्पर को
गिरफ्तार किया गया। लूट - डकैती के करीब 16 अपराधियों को सलाखों के पीछे
भेजा गया। कुल मिलाकर नूंह पुलिस की सख्ती का असर अपराधों की घट रही संख्या
से साफ लगाया जा सकता है।
संसद के मानसून सत्र का समापन- लोकसभा में सिर्फ 48 प्रतिशत ही हो पाया कामकाज
मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर रोक
नूपुर शर्मा विवाद: पत्रकार नाविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Daily Horoscope