नूंह। नूंह विधानसभा की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पूर्व विधायक और इनेलो नेता हबीबुर्रहमान ने हाल ही में मीडिया के सामने आकर न केवल अपनी पार्टी के तीन नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए, बल्कि मौजूदा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और उनके छोटे भाई मेहताब अहमद को भी कठघरे में खड़ा कर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने भाजपा नेता और पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन से हाथ मिलाने के संकेत भी दिए हैं, जिससे नूंह जिले की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हबीबुर्रहमान ने पूर्व विधायक रहीसा खान पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रहीसा खान में सभी दोष हैं और उनके बारे में कोई भी बुरा आरोप सच्चाई को ही दर्शाता है। पूर्व विधायक रहीसा खान ने हबीबुर्रहमान को "बिक्कू बेल" कहा था और उन पर एक करोड़ रुपए में बिकने का आरोप लगाया था। इस आरोप का जवाब देते हुए हबीबुर्रहमान ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी पैसे लेने का सबूत दे दे, तो वे फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं।
हबीबुर्रहमान ने कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और उनके छोटे भाई मेहताब अहमद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेहताब अहमद धन, बल और डर का सहारा लेकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और सरकार आने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि आफताब अहमद की ताकत और कद को चुनौती देते हुए कहा कि वे टिकट नहीं दिलवा सकते हैं।
उन्होंने ने इशारा किया कि यदि पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन भाजपा छोड़कर इनेलो में शामिल होते हैं, तो वे उनके लिए कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
हबीबुर्रहमान ने अपनी ही पार्टी के नेताओं, हाजी सोहराब खान, फखरुद्दीन एडवोकेट चंदेनी और तैयब हुसैन घासेडिया पर आरोप लगाया कि वे नहीं चाहते कि वे नूंह विधानसभा से विधायक बनें। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने पिछले 9-10 महीनों से उनके खिलाफ एक मुहिम चला रखी थी और मतदाताओं को गोत्रपाल के नाम पर बांटने की कोशिश की थी।
हबीबुर्रहमान ने पार्टी के आलाकमान को सभी समस्याओं के बारे में सूचित कर दिया है और अब निर्णय उनकी ओर से लिया जाना बाकी है। यह घटनाक्रम यह दर्शाता है कि इनेलो में भी अंदरूनी विवाद और असंतोष गहरा हो चुका है।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
कांग्रेस के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार और गरीब की जमीन हड़पने में शामिल हैं : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope