• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बहरोड़ कांड की हो निष्पक्ष जांच, दोषियों को मिले सजा : पूर्व सीएम

former CM demand of fair investigation of Pehlu Khan murder case in behror - Nuh News in Hindi

नूंह। बहरोड़ अलवर कांड में मेवात जिले के जयसिंहपुर गांव के पहलू खान की पीट -पीट कर जान लेने वाले तथाकथित गौतस्करों की करतूत की चारों तरफ निंदा हो रही है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा शुक्रवार को पीड़ित परिवार को सांत्वना देने जयसिंहपुर गांव पहुंचे।

पूर्व सीएम ने घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों को सजा दिलाने की बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाईचारा मजबूत रहना चाहिए, दूध पीने के लिए गाय लाई जा रही थी, लेकिन उनकी बुरी तरह पिटाई करना गलत है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में मुद्दा उठाया गया है। महामहिम राष्ट्रपति तक बात पहुंचाई गई है।

आपको बता दें कि गत 1 अप्रैल को जयसिंहपुर गांव का पहलू और पुत्रों अलावा गांव के कुछ लोग दो गाड़ियों में पांच ताजा ब्याई गाय लेकर राजस्थान जयपुर से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने बहरोड़ के पास गाड़ियों को रुकवाकर पहलु खान और अन्य की जानवरों से बदतर हॉकी , लाठी , डंडा इत्यादि से पिटाई की। पिटाई से गत 3 अप्रैल को पहलू खान 55 वर्ष मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है। पहलू खान की मौत के बाद कांग्रेस और अन्य दलों के नेता जयसिंहपुर गांव पहुंच कर दुःख में शामिल हुए हैं ,लेकिन प्रशासन से लेकर भाजपा का कोई बड़ा नेता अभी न तो पीड़ित परिवार के घर पहुंचा है और न ही इस शर्मनाक घटना पर मांफी मांगने तक को तैयार है।

मृतक पहलू खान के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीपीआईएम के नेता आगामी 19 अप्रैल से जंतर - मंतर नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन का एलान कर चुके हैं। इससे पहले कामरेड पूर्व सांसद हन्नान मोलाह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर , आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद पीड़ित परिवार में शामिल होने के लिए आ चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद , पूर्व सीपीएस जलेब खान , पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद , पूर्व विधायक मास्टर अजमत खान , महताब अहमद , एजाज अहमद , सुभान खान , मकसूद शिकरावा , अय्यूब सहरावत , फारूक कैराका , मुबीन तेड़िया , शाहिद पतरिया , मुमताज धौज , फजरुद्दीन झारपुडी इत्यादि मौजूद थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-former CM demand of fair investigation of Pehlu Khan murder case in behror
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former cm, bhupendra singh hudda, rajya sabha mp, shadilal batra, demand, fair investigation, pehlu khan, murder case, behror murder case, jaisinghpur village, mewat, district, pehalu khan, murder of behror\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved