• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीसरू गांव में दो गुटों में झगडा, आधा दर्जन घायल, गांव में पुलिस ने डाला डेरा

fight in Itwo groups in the Bisru village, half dozen injured - Nuh News in Hindi

नूंह। पुरानी रंजिश के चलते उपमंडल के बीसरू गांव मे दो गुटों में जमकर पथराव व लाठी डंडे चले। इतना ही नहीं झगडे़ के दौरान फायरिंग तक हुई। हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पथराव व लाठी डंडों से झगडे़ में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई , जिन्हें पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मे दाखिल कराया गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज नल्हड के लिये रैफर कर दिया गया।

ग्रामीणों की सूचना पर बिछौर थाना प्रभारी रामचद्र व पुन्हाना थाना प्रभारी अशोक दहिया गांव में पंहुचे जहां उन्होंने झगडा शांत कराकर लोगों से शांति की अपील की। पुलिस घायलों के ब्यान लेने व आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुन्हाना उपमंडल के बीसरू गांव में कुरैशी समाज के सैकड़ों परिवार हैं । गत पंचायत चुनावों को लेकर समाज दो गुटों में बंटा हुआ है। करीब तीन महीने पहले भी दोनों गुटों में झगडा हो गया। जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये। झगडे में उस दौरान भी फायरिंग हुई थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर झगडे में आरोपित एक व्यक्ति को गिरफतार कर मामले को शांत कर दिया था। इस झगडे मे जमालू गुट के एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर इस गुट के लोगों को ये बात नागवार गुजरी और एक बार फिर रविवार को दोनों गुट आमने - सामने हो गये। बताया जा रहा है की जमालू गुट के लोगों ने रविवार को देर रात दूसरे गुट के परिवारों पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं दुकानों की तोडफोड के अलावा लूटपाट भी की गई। करीब दर्जनों घरों में लूटपाट को अंजाम देने के साथ साथ महिलाओं से बदसलूकी की गई। देर रात ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया तो , पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को काबू में कर झगडे को शांत करा दिया। करीब एक घंटे तक देर रात पुलिस गांव मे ही रही। लेकिन पुलिस के जाने के बाद एक बार फिर झगडा शुरू हो गया। गांव के मौजिज लोगों के बीच में आने से झगडा शांत कराया गया। लेकिन सोमवार को तडके एक बार फिर दोनों गुटों में लाठी डंडे चले। जिसमें हुसैनदीन पुत्र सकूर, नईम पुत्र खुर्शीद, अप्पर पुत्र सकूर, मुस्तकीम पुत्र सद्दीक, इरफान पुत्र सहाबुदीन, तनवीर पुत्र हुसैनदीन, लुकमान पुत्र सद्दीक व खुर्शीद पुत्र सकूर घायल हो गये। घायलों को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे दाखिल कराया। जहां से हुसैनदीन व इरफान की गंभीर हालत को देखते हुये मेडिकल कॉलेज नल्हड के लिये रैफर कर दिया। सुबह झगडे की सूचना पाकर बिछौर थाना प्रभारी रामचन्द्र के अलावा पुन्हाना थाना प्रभारी अशोक दहिया गांव में पंहुचे जहां , उन्होंने गांव के मौजिज लोगों के साथ बातचीत कर शांति बनाये रखने की अपील की। वहीं पुलिस घायलों के ब्यान पर कार्यवाही में जुट गई है।

जल्द समझौता नहीं हुआ तो बढ सकता है विवाद:-

पुन्हाना के बीसरू गांव में कुरैशी समाज में आपस में बन रही टशन गांव के लोगों पर भारी पड रही है। कुरैशी समाज में झगडे के बाद गांव के अन्य लोगो में गुटबाजी का असर साफ देखा जा सकता है। कभी एकजुटता के लिये जाना जाता बीसरू गांव चुनावों के बाद गुटबाजी में तब्दील हो गया है। जल्द ही कुरैशी समाज मे हुये झगडे में समझौता नहीं हुआ तो भविष्य में ये झगड़ा एक बडा रूप ले सकता है। प्रशासन को इस मामले में बीच - बचाव करने के लिये आगे आना होगा।

झगडे के बाद दर्जनों परिवारों ने छोड़ा गांव:-

झगडे के बाद गांव के कुरैशी मौहल्ले में पूरी तरह तनाव है। सोमवार को झगडे ने जैसे ही विकराल रूप लिया , तो गांव के कुरैशी समाज के दर्जनों परिवार सुरक्षा के एतबार से गांव छोडकर दूसरे स्थान पर चले गये। इन परिवारों में महिलाये बच्चे व बुजुर्गों ने गांव के दूसरे रास्तों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाना उचित समझा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-fight in Itwo groups in the Bisru village, half dozen injured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fight in itwo groups, fight in bisru village, tension in bisru village, nuh news, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved