• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईएमटी पर धरना दे रहे किसानों को सीएम नायब सैनी से मिला मांगें मानने का आश्वासन

Farmers protesting at IMT got assurance from CM Naib Saini to accept their demands - Nuh News in Hindi

नूंह। मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ निवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के प्रयासों से 9 गाँवों के किसानों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। सीएम ने किसानों की माँगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा दो कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक कमेटी किसानों के डेवलपमेंट आदि के कार्य देखेगी तथा दूसरी लीगल कमेटी सारे मामले की जाँच करेगी। उन्होंने 9 गाँवों के किसानों को आश्वस्त किया कि कमेटी द्वारा जाँच करने पर अगर स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार में 9 गाँवों के किसानों से धोखे से एफिडेविट लिए गए थे, अगर वो सही निकलते हैं तो हमारी सरकार किसानों की माँगों को पूरा करेगी। सीएम से बैठक के दौरान भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने 9 गाँवों के किसानों की माँगों की जमकर वकालत की तथा सारे मामले को मुख्यमंत्री के सामने विस्तार पूर्वक रखा।
आईएमटी धरना स्थल पर किसान यूनियन के अध्यक्ष हाफिज सिराजुद्दीन ने कहा कि 9 गाँवों के किसानों की किसी भी नेता ने सुध नहीं ली। सभी ने झूठे वायदों के अलावा कुछ नहीं दिया। भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने उनकी परेशानी व दुख को समझा और पिछले कई दिन से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस अहम मामले पर किसानों की मुलाकात के लिए प्रयासरत थे। ज़ाकिर हुसैन की अगुवाई में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुलाकात कर उनकी माँगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना है और सारे मामले को दो कमेटी बनाकर बारीकी से देखने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन के प्रयासों से उन्हें विश्वास है कि उनकी माँगे पूरी होंगी।
उल्लेखनीय है कि सीएम से मुलाकात के दौरान 9 गाँवों के किसानों की यूनियन व धरना के अध्यक्ष हाफिज सिराजुद्दीन ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इस बार 9 गाँवों व आस-पास के दर्जनभर गाँवों से भाजपा प्रत्याशी के लिए 80 प्रतिशत से ज्यादा वोट देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार नूँह विधानसभा में कमल जरूर खिलेगा। सीएम से मुलाकात के बाद 9 गाँवों के किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद जगी है कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के प्रयासों से उनकी माँगे जरूर पूरी होंगी।
इस अवसर पर जाहिद हुसैन पूर्व सरपंच महरौला, इब्राहीम खेड़ी कंकर, खुर्शीद खेड़ी कंकर, तारीफ हुसैन धीरधूका, रज्जाक बसई, मुबारिक महरोला, दीनू नंबरदार रूपाहेड़ी, हाजी बशीर रूपाहेड़ी, हाजी फते मौ. बड़ेलाकी, मुफीद, उमरला रेवासन, हाजी जस्सू रोजकामेव, आस मौ. महरोला आदि के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers protesting at IMT got assurance from CM Naib Saini to accept their demands
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nuh, bjp minority front, chaudhary zakir hussain, former mla, \r\nfarmers, naib singh saini, chandigarh, farmer demands, haryana government, agricultural development, farmer welfare initiatives, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved