• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

असंतुष्ट भीड़ ने लगाए भाजपा विरोधी नारे , रोष बढ़ता देख चलते बने मंत्री जी

Disgruntled crowds shout anti BJP slogans in nuh - Nuh News in Hindi

कासिम खान, नूंह। जन स्वास्थ्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर बनवारी लाल को दलित समाज के अलावा रेनू मौत मामले में संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलने से भीड़ में भारी नाराजगी देखी गई। विरोध के कारण मंत्री जी को दोबारा लोगों के बीच आना पड़ा। भीड़ के तेवरों से हल्की नोंकझोंक तक की नौबत बन आई। सुरक्षा में तैनात जवानों को भी गुस्से का सामना करना पड़ा।


हालात खराब होने के साथ - साथ शाम ढलने के कारण जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने जाने में ही अपनी भलाई समझी। हद तो तब हो गई जब गुस्साई भीड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी - सीएम मनोहर लाल खट्टर के विरुद्ध नारेबाजी की। पत्रकार वार्ता के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर बनवारी लाल ने प्रदेश में बढ़ती गैंगरेप - हत्या मामलों पर कहा कि घटनाएं दर्दनाक - शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा देना जरुरी है। ज्यादातर घिनौनी घटना जान -पहचान या रिश्तेदारी में होती है। अनजाने में ऐसी घटनाएं कम होती हैं। उपायुक्त अशोक शर्मा द्वारा ली गई जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में नहीं पहुँचने और विवाद होने पर उन्होंने कहा कि वे सीएम हरियाणा बैठक की वजह से नहीं आये थे। आगे से मीटिंग में मौजूद रहने की बात का भरोसा दिलाया।



केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जनाधार को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने सीएम मनोहर लाल खट्टर का नाम लिए बिना कहा कि दक्षिणी हरियाणा ने राव साहब का वजूद है। पीएम मोदी का रोल भाजपा सरकार बनाने में रहा है ,लेकिन सबके समर्थन - सहयोग से सरकार बनी है। बात को दोहराते हुए मंत्री बोले कि राव साहब के वजूद को नकार नहीं सकते। आपको बता दें कि विरोध करने वाले लोग गत 19 दिसंबर को मेवात मॉडल गर्ल्स हॉस्टल नूंह में बारहवीं कक्षा की छात्रा रेनू की मौत मामले में एक माह से अधिक समय पर पांचों आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर दलित समाज के लोग व अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे , लेकिन रेनू मामले में कम बात होने तथा राजनैतिक बात ज्यादा होने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कुल मिलाकर रविवार को कार्यक्रम में तीन घंटे देरी से पहुंचने के लिए भी मंत्री बनवारी लाल को भीड़ से माफ़ी मांगनी पड़ी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Disgruntled crowds shout anti BJP slogans in nuh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: disgruntled crowds shout, anti bjp slogans, nuh update news, rao inderjeet singh, banwari lal, mewat news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved