नूंह।
दोहा गांव के ग्रामीणों ने गांव के डिपोंधारक पर राशन न देकर मनमानी करने
का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के डिपोंधारक के खिलाफ पूर्व
में भी कई शिकायत विभाग के अधिकारियों को दी गई है। लेकिन आज तक डिपोंधारक
के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है।
दोहा गांव की पंच सरिता, रंजना
कुमारी, पंच ममता, सुनीता, पूनम, निर्मला, आजाद, नसीम, फारूख, इसराईल आदि
दर्जनों राशनधारकों ने जिला खाद्य-आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी कार्यालय में
सोमवार को दी गई शिकायत में बताया कि गांव का डिपों होल्डर 40 किलो मीटर
दूर डोंडल गांव का रहने वाला है। पिछले कई माह से गरीबों को सरकार की ओर
से मिलने वाले राशन में हेरा-फेरी कर लाखों रूपये कमा रहा है।
डिपों
होल्डर के विरूद्व पहले भी कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी गई
है। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से डिपो होल्डर के होंसले बुलंद है। राशन
देने के नाम पर डिपों होल्डर द्वारा राशन कार्ड में निरंतर फर्जी इंट्री
की जा रही है।
डिपों होल्डर पर यह भी आरोप है। कि वह विरोध करने वाले
राशनधारकों को डरा-धमका कर सरकारी राशन को बेच कर हर माह लाखों रूपये कमा
रहा है।
इस संबंध में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक उमर मौहम्मद ने बताया कि शिकायत के संबंध जांच कर डिपों होल्डर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope