• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा पश्चिमी सभ्यता की चपेट में होने से नष्ट हो रही है संस्कृति

Culture is being destroyed due to being in the grip of young Western civilization - Nuh News in Hindi

नूंह। आदि गौड़ ब्रहामण समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय वैदिक पुरोहित शिविर का रविवार को समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में राव नरबीर को शिरकत करनी थी लेकिन किसी कारणवश नहीं आ पाए। गौसेवा आयोग के चेयरमेन भानीराम मंगला, हरियाणा डेरी विकास प्राधिकरण के चेयरमेन जी एल शर्मा के अलावा, हरियाणा हज कमेटी के चेयरमेन औरंगजेब बीसरू व भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप आर्य ने कार्यक्रम में शिकरत कर की।

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुरोहित शिक्षा का ज्ञान लेने वाले करीब 136 शिक्षार्थियों का सम्मान करने के साथ साथ उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम मे आए लोगों को सम्बोंधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में आए हरियाणा डेरी विकास प्राधिकरण के चेयरमेन जीएल शर्मा ने कहा आज युवा पश्चिमी सभ्यता की चपेट में है। जिसके कारण हमारे देश की संस्कृति नष्ट होती जा रही है। युवाओं को भटके हुए मार्ग से सही दिशा में लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हो गए है। उन्होंने कहा की यज्ञमान के बिना पुरोहित की कदर नहीं होती। 36 बिरादरी को समरस्ता के साथ लेकर चलने वाला ही व सबका सम्मान करने वाला ही आचार्य व पुरोहित कहलाता है। उन्होंने कहा की पिछलें कई वर्षो से अपने ही लोगों से देश सुरक्षित नहीं है। जिसके कारण आज हमारी संस्कृति का नाश हो रहा है। उन्होंने कहा की आज जिन बच्चों ने पुरोहित की शिक्षा हासिल की है वो बुद्धि व मानसिक बल से अपना ही नहीं बल्कि दूसरों को ज्ञान देकर मान सम्मान दें। कर्म, तप, बल बुद्धि से देश व समाज का नाम रोशन किया जा सकता है। सनातन संस्कृति आदि काल से है। उन्होंने शिविर में शिक्षित बच्चों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि समाज में प्रतिष्ठा बनाने के लिए यज्ञमानों पर ध्यान दें चरित्रवान बनकर दूसरों का उद्धार करें।

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजकों को उन्होंने एक लाख इक्यावन हजार रूपये दान देकर ऐसे शिविर को आगे भी लगाए जाने की अपील की। कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के चेयरमेन भानी राम मंगला ने भी अपने सम्बोंधन में कहा की जब जब समाज मेें कुरूतिया बढती है तब तब हमारें ऋषि मुनियों ने समाज में सुधार लाने के लिए बीडर उठाया आज वो ही काम आदि गौड ब्रहामण समाज ने पुरोहित शिविर लगाकर बच्चों को संस्कारवान बनाने का काम किया है। बच्चों को पुरोहित बनाने के लिए संस्कृतिवान होना जरूरी है। ऐसे बच्चे समाज का मार्गदर्शन करगें साथ ही समाज को आगे बढाऐेगें। उन्होंने बच्चों से कहा की शिविर में सीखी बातों को जीवन में उतार कर उनका पालन करे ताकि समाज को एक दिशा मिले। उन्होंने अपने नीजि कोष से कार्य कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप आर्य, हज कमेटी के चेयरमेन औरंगजेब, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भी लोगों को सम्बोंधित किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन तुलाराम शास्त्री ने किया । परिक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज के छात्रों को कार्यक्रम में सम्मान दिया गया। इस मौके पर आदि गौड ब्रहामण समाज के जिला प्रधान दुलीचंद बाजपेयी, ओमप्रकाश सौनक धोलागढ, शिवदत्त वशिष्ठ गुरूग्राम, गोपीचंद अत्री फरीदाबाद, ज्ञानचंद आर्य पलवल, बीरचंद अत्री फरीदाबाद, ओमप्रकाश अलवर, भरतलाल शास्त्री आचार्य अंजलि आर्य इत्यादि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Culture is being destroyed due to being in the grip of young Western civilization
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, hindi news, culture, destroyed, being, grip of young western, civilization, news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved