नूंह। पुन्हाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान लूट, डकैती, ओएलएक्स की लूट के मामलों में नामजद आरोपी को पकडने में कामयाबी हासिल की है। तिरवाड़ा गांव में कार्रवाई के दौरान बदमाश के सीने में गोली लगने का समाचार मिला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बदमाश को नल्हड मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस विभाग इस मामले को मुठभेड़ से जोड़कर देख रहा है, तो बदमाश के परिजन इसे एकतरफा फायरिंग बता रहे हैं। पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश अरशद उर्फ़ बुग्गा पुत्र सुलेखां उर्फ़ हब्बड़ निवासी तिरवाड़ा पर लूट डकैती, हत्या, बलात्कार, ओएलएक्स के द्वारा लूटपाट के करीब 19 मुकदमे बिछौर थाने मे दर्ज बताये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली की कई मामलो में आरोपी अरशद उर्फ बुगगा पुत्र सुलेखा उर्फ हब्बड अपने साथियो के साथ तिरवाडा गांव में है। पुलिस को जैसे की सूचना मिली तो बिछौर थाना प्रभारी रामचंद व सीआईए इंचार्ज कुलबीर सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव में बताई जगह पर पंहुचे। पुलिस को देखकर अरसद व उसके साथियो में भगदड मच गई।
पुलिस बदमाशो का पीछा कर रही थी की अरसद उर्फ बुगगा ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया तो , गोली अरसद के सीने में लग गई । जिसको पुलिस ने घायल अवस्था में पकड लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को नल्हड के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
पकडे गये बदमाश की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी , लेकिन शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे वह पुलिस के किले को भेद नहीं सका। गोली लगने से अरशद उर्फ़ बुग्गा अस्पताल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है। जिन पुलिस जवानों ने उसे गोली मारी वही अस्पताल में उसे इधर-उधर लेकर घूम रहे हैं।
इलाज कर रहे डॉक्टर गगन के मुताबिक बदमाश को जब पुलिस लेकर नल्हड मेडिकल कालेज आई तो वह खून में लथपथ जरूर था , जिसके सीने में गोली लगी हुई थी , लेकिन खतरे से बाहर था। पुन्हाना पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है ,लेकिन पुलिस का कोई भी अधिकारी पत्रकारों से मामले में प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं हुआ।
दिल्ली पुलिस ने एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया, पाक आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope