• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम विंडो पर शिकायत पड़ी महंगी, होमगार्ड जवानों ने दंपति पर किया हमला

Complaint on CM window expensive homeguard jawans attack on couple in nuh - Nuh News in Hindi

कासिम खान, नूंह। होमगार्ड डयूटी से रेस्ट पर चल रहे जवानों को सीएम विंडो की शिकायत महंगी पड़ती दिखाई दे रही है। सीएम विंडो पर हटाए गए होमगार्डों द्वारा भेजी गई शिकायत पर हस्ताक्षर आकेड़ा गांव के एक होमगार्ड को इतने महंगे पड़े कि उसकी और पत्नी की गांव के ही दो होमगार्ड जवानों ने घर पर जाकर बुरी तरह पिटाई की। पिटाई से घायल हुए होमगार्ड दंपति में नूंह सीएचसी में अपना इलाज कराया। पीड़ित जवान ने एसपी नाजनीन भसीन से मामले की शिकायत कर दी है। गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी वीरेंद्र सिंह को जांच करने के आदेश दिए है। दरअसल जिन दो होमगार्डों पर गांव के ही एक हटाए गए होमगार्ड की पिटाई करने का आरोप लग रहा है, उनकी खिचड़ी जिला कमांडेंट कर्मबीर सिंह से खूब पटती है।पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि जिला कमांडेंट कर्मबीर सिंह के इशारे पर होमगॉर्ड रिसाल व फूलराम निवासियान आकेड़ा ने अपने ही गांव के हटाए गए शिकायतकर्ता जवान नरेश कुमार व उसकी पत्नी मंजू पर बुधवार को उस समय हमला किया। जब वे घर पर काम में लगे थे। पीड़ित होमगार्ड दंपति के मुताबिक पिटाई के दौरान उनका सोने का जेवर ओम भी हमलावर होमगार्ड जवान ले गए। पीड़ित नरेश कुमार के मुताबिक उसे सीएम विंडो पर साथियों के साथ शिकायत करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

आपको बता दें कि जिला कमांडेंट कर्मबीर सिंह ने गत नवंबर 2017 में करीब 105 होमगार्ड जवानों को बाहर का रास्ता दिखाया था। उसी दौरान धरने पर बैठे जवानों ने सीएम विंडो में अपने उपर हुए अत्याचार की शिकायत भेजी थी। शिकायत पर अमल होने से जिला कमांडेंट कर्मबीर और हमलावर होमगार्ड जवान फूलराम और रिसाल की आपस में गहरी सांठगांठ है। आरोपी युवकों पर दलाली के आरोप भी लगते रहे हैं। बावजूद इसके उन पर कोई कार्रवाई करने के बजाय जिला कमांडेंट कर्मबीर सिंह ने उन्हें शिकायतकर्ता जवानों पर हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। कुल मिलाकर इस शिकायत ने होमगार्ड कार्यालय का बोतल में बंद हुआ जिन्न फिर बाहर ला दिया है। पीड़ित होमगार्ड ने कहा कि न्याय के लिए वे किसी भी हद तक जा सकता है। आरोपी अधिकारी और जवानों के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज किया जाए।

कृष्ण बेदी से भी शिकायत

गुरुवार को नूंह पहुंचे राज्य मंत्री कृष्ण बेदी से भी होमगार्ड दफ्तर में चल रहे गड़बड़झाले की शिकायत की। जिस समय शिकायत की गई ,उस समय इस्लामिक मदरसा नूंह में भारी भीड़ के साथ - साथ उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा मौजूद थे। हटाए गए होमगार्ड सलीम को राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने अकेले में मुलाकात करने की बात कही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Complaint on CM window expensive homeguard jawans attack on couple in nuh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: complaint on cm window expensive, homeguard jawans attack on couple, nuh update news, nuh latest news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved