• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नूंह में ब्रज मंडल यात्रा, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

Braj Mandal Yatra in Nuh, security forces deployed in large numbers - Nuh News in Hindi

नूंह । हरियाणा के नूंह से निकाली जाने वाली ब्रज मंडल यात्रा आज से शुरू हो रही है। पिछले साल हुए दंगों को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने अपनी तैयारी पुख्ता कर रखी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
हरियाणा प्रशासन ने नूंह में इस बार जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे जिले में सीआरपीएफ, आरएएफ, हरियाणा पुलिस के कमांडो और जवानों के साथ होमगार्ड जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है।

सुरक्षाकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एक दर्जन से ज्यादा बख्तरबंद गाड़ियों को पूरे यात्रा मार्ग में तैनात कर दिया गया है। इस बार ब्रज मंडल यात्रा के सोहना से मेवात तक पूरे मार्ग में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने पूरे इंतजाम कर किए है। प्रदेश के आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

हालांकि इस बार पूरे सौहार्द के साथ जलाभिषेक यात्रा संपन्न होने के आसार हैं। इस यात्रा के लिए पूरे जिले में न तो किसी प्रकार का कोई विरोध देखने को मिल रहा है, और न ही इस बार सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कोई अफवाह फैलती दिख रही है। सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इलाके में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।

इस बार मुस्लिम समाज भी शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर पूरी तरह से तैयार है। जिले में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं। गांवों में मुस्लिम समाज द्वारा फलों से लेकर खाने-पीने के सामान का वितरण भी किया जा रहा है।

यात्रा दोपहर 12 बजे नल्हड़ शिव मंदिर से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका शहर के समीप झिरकेश्वर महादेव के मंदिर से होते हुए शाम करीब 5 बजे जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार स्थित श्रृंगेश्वर मंदिर में समाप्त हो जाएगी। इस यात्रा में देश भर से बड़े-बड़े साधु-संत भी भाग लेते हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी यात्रा में हुए पथराव और आगजनी में सात लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे। नूंह एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है जहां करीब 79 फीसदी आबादी मुस्लिम है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Braj Mandal Yatra in Nuh, security forces deployed in large numbers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: braj mandal yatra, nuh, security forces, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved