• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या-लूट का आरोपी गिरफ्तार

Bank employee shot dead, arrested for robbery - Nuh News in Hindi

नूंह। जिले के सबसे बडे गांव सिंगार के समीप सप्ताह भर पहले बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या तथा लूट मामले में आरोपियों की मदद करने वाले मोबाईल दुकानदार को साईबर सैल की मदद से पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस को अभी भी गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश है। पकडे गए आरोपी का नाम तारिफ उर्फ काला निवासी सिंगार है। पुलिस आरोपी को पांच दिन की रिंमाड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुन्हाना के डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि जल्द ही बाकि आरोपियों को भी गिरफतार करने के साथ साथ लूटी हुई चार लाख की नगदी व हथियार को भी बरामद कर लिया जाऐगा। मेवात पुलिस ने सप्ताह भर बाद बैंक कर्मचारी की हत्या करने वाले मुख्य साजिश कर्ता को दबोचकर राहत की सांस ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 26 अप्रैल को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की सिंगार शाखा से लफूरी गांव में पैंशन वितरण के लिए चार लाख रूपये ले जाने वाले बैंक कर्मी जुम्मेखां की बाईक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही चार लाख रूपये की नगदी को लेकर फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक जुम्मेखां ने बदमाशों से जमकर झडप की थी। लेििकन बदमाशों की संख्या ज्यादा होने तथा हथियारों से लैश होने के कारण उसकी जान चली गई थी। दिनदहाडे हुई इस घटना से इलाके के लोग डरे हुए थे तो पुलिस के लिए इस लूट व हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाना बडी चुनौती था।

कैसे दिया घटना को अंजाम

डीएसपी ओम प्रकाश ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि गिरफत में आया आरोपी तारिफ उर्फ काला सिंगार गांव में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा के सामने मोबाईल व सिम बेचने का काम करता है। तारिफ काफी दिनों से मृतक बैंक कर्मी जुम्मेखां की रेकी कर रहा था। यह सारी सूचना जमानत पर आए अपराधी मौसिम उर्फ पोलाड पुत्र इब्राहिम निवासी नंंगली पाटखोरी को दे रहा था। गत 26 अप्रैल को पोलाड ने अपने साथियों के साथ सिंगार गांव के समीप दिनदहाडे ना केवल लूट की वारदात को अंजाम दिया बल्कि विरोध करने पर गोली मारकर बैंक कर्मी की हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पोलाड ले सूचना देने वाले सिम विक्रेता एंव मुख्य साजिशकर्ता तारिफ को काम होने की फोन से सूचना दी थी। पुलिस के मुताबिक लूटी हुई रकम आपस मे ंबांटने की पूरी तैयारी थी। डीएसपी पुन्हाना के मुताबिक पुलिस ने मोबाईल की कॉल डिटेल खंगाली तो बैंक के ठीक सामने सिम बेचने वाले तारिफ सिंकजे मे आ गया।

खुल सकते है कई राज

पुन्हाना पुलिस आरोपी तारिफ को पांच दिन के रिंमाड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस को शक है कि तारिफ बदमाशों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम बेचने का काम करता था। कुलमिलाकर तारिफ से अभी कुछ और अहम खुलासे पूछताछ के दौरान होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bank employee shot dead, arrested for robbery
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bank, employee, shot dead, arrested, robbery in nuh, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved