• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लिया इस गांव को गोद

Americas President Donald Trump took this village to adopt - Nuh News in Hindi

नूंह। सूबे के सबसे पिछड़े जिले मेवात के गांव धांदूका की सूरत बदलने जा रही है। विकास के एतबार से पिछडे नूंह मेवात जिले के धांदूका गांव पर सात समुंद्र पार दुनिया की सुपर पॉवर अमेरिका की नजर पड़ी है। अमेरिका में सुलभ इंटरनेशनल के कर्ताधर्ता बिंदेश्वर पाठक ने इसकी घोषणा की है। पूरे जिले में ही नहीं मीडिया जगत में भी ट्रम्प गांव सुर्ख़ियों में है।

गांव में खुशी की लहर है। कारण साफ है, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस गांव को गोद लेने की घोषणा की है। वैसे ट्रम्प की इस घोषणा से मेवात जिला प्रशासन अभी तक अंजान हैै। ट्रंप ने गांव धांदूका को गोद लेने की घोषणा सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बीरेंद्र पाठक के आग्रह पर की है। बीरेंद्र पाठक ने दो दिन पहले ही अमरीका में धांदूका गांव का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर करने का प्रताव रखा है। अमरीका के राष्ट्रपति द्वारा धांदूका गांव को गोद लिये जाने और उनके गांव का नाम डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर बदले जाने को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राष्ट्रपति अमरीका के गोद लिये जाने से अब इस गांव में बिजली, पानी, शिक्षा, चिक्तिसा, रास्ते गलियों की समस्याओं के समाधान होने की आस जगी है। सुलभ इंटरनेशनल से जुड़े कर्मचारी भी इस बात को स्वीकारते हैं ,लेकिन आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकि है।
सुलभ इंटरनेशनल द्वारा नूंह खंड के गांव धांदूका में पहले ही खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये सभी घरों में करीब 150 टॉयलेटों की व्यवस्था कर चुका है। मेवात जैसे पिछड़े इलाकों में धांदूका एक मॉडल गांव स्थापित होगा। इस गांव को अब विकास के पहिये लगने की संभावनाएं जगी हैं। अभी तक यह गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहाता आ रहा है। यहा के लोगों को ना तो पर्याप्त मात्रा में बिजली है और ना ही पीने का पानी।स्कूल के हालात भी बेहतर नहीं है। गांव में दलित वर्ग की संख्या तो अच्छी खासी है ,लेकिन मंदिर तक नहीं है। गांव महिलाओं को बिंदेश्वर पाठक में भगवान नजर आने लगा है , जिनके चरण गांव में पड़ने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। महिला , बच्चे , बूढ़े सब बेहद उत्साहित हैं।
सोमवार को वाशिंगटन में हुए एक कार्यक्रम में सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इस कदम से भारत और अमेरिका के संबंध और घनिष्ट होंगे। इसी कार्यक्रम में उन्होने अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर धांदूका गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Americas President Donald Trump took this village to adopt
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, hindi news, nuh news, american, president, donald trump, village, adopt, news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved