कासिम खान,नूंह।ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन का मगंलवार को सब डीवीजन तावडू
के लिए द्विवार्षिक चुनाव केन्द्रीय कमेटी के नेता रामबीर शर्मा की
अध्यक्षता में करवाया गया। चुनाव में सर्वसम्मति से वेद प्रकाश को प्रधान,
सचिव शिवकुमार, राजेश यादव, जुबैर खांन, इजहार आलम को उप प्रधान व जुहरू
खांन को सर्वसम्मित से चेयरमैन चुना गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीसी
के नेता रामबीर शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली
निगमों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। निगम में लगातार नई नई नीतियां
बनाकर ठेकेदारों के माध्यम से जमकर अधिकारी और ठेकेदार लूट रहे हैं। जबकि
कर्मचारियों को घाटे के लिए बदनाम किया जा रहा है। जिसे बर्दास्त नहीं किया
जायेगा। उन्होंने कहा केन्द्र व प्रदेश कीभाजपा सरकार
कर्मचारी विरोधी सरकार है। चुनाव से पूर्व किए गए वायदों से सरकार मुकर
रहीं है। अस्थाई कर्मचारियों को सामान काम के बदले समान वेतन नहीं दिया जा
रहा है। इस मौके पर सीसी नेता ने चुने गए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की
शपथ दिलाई।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope