• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

15 बालश्रम में लिप्त 15 बच्चों को छुड़ाया

15 children rescued from childlabour at punhana in nuh - Nuh News in Hindi

पुन्हाना,नूंह। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी नूंह की टीम ने राज्य अपराध शाखा गुडगाँव, चाइल्ड लाइन नूंह व स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर की चाय दुकानों, होटलों, मिष्ठान, मोटर मैकेनिक आदि की दुकानों पर छापेमारी कर बालश्रम में लिप्त 15 बच्चों को पकड़ा। दुकानों पर काम कर बाल मजदूरों को पकड़ने की सूचना से बाल मजदूरों में हड़कंप मच गया। बाल मजदूर दुकानों को छोड़कर भागते नजर आए। पकड़े गए बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में पेश किया। जिन्हें उनके परिजनों को भविष्य में बाल मजदूरी नहीं कराने और बच्चों को पढ़ाने का वायदा कर सौंपा।


चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अधिवक्ता मोहम्मद असफाक खान ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित टीम में पुन्हाना शहर की मिष्ठान भंडारों, मोटर मैकेनिक, चाय की होटलों आदि पर छापेमारी की। टीम में उनके साथ सिटी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, राज्य अपराध शाखा से कांस्टेबल असविंद्र,नंदकिशोर, चाइल्ड लाइन से उमेश कुमार शामिल थे।


मोहम्मद असफाक ने बताया कि टीम ने जगह जगह से कुल पन्द्रह बच्चों को बालश्रम के तहत पकड़ा। जिन्हें स्थानीय सिटी चौकी ले जाया गया। उन्होंने बताया कि वे पहले भी कई बार पुन्हाना शहर में छापेमारी कर चुके हैं।पुन्हाना ही नहीं जिले भर में जागरूकता के अभाव में बालश्रम जोरों पर है। लेकिन बालश्रम को रोकने में जिला प्रशासन विफल है। लगातार अवगत कराने के वावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बच्चों से पूछा गया तो सभी ने अपनी इच्छा से मजदूरी करना बताया तथा शिक्षा के बारे में जागरूकता की कमी पाई गई। बच्चों और इनके परिजनों को शिक्षा का महत्व बताया तथा सभी बच्चों को पढ़ाने के वायदे के बाद ही परिजनों को सौंपा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-15 children rescued from childlabour at punhana in nuh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 15 children rescued, childlabour, punhana news, nuh news, child welfare committee nuh, nuh police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved