नूंह। जिले
के बजेड़ा गांव में दो पक्षों द्वारा एक दूसरे बेटियों के साथ छेड़-छाड़ करने
के मामले में महिला पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे पक्ष के
खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला थाना प्रभारी राजकला ने सोमवार को
बताया कि बजेड़ा गांव के सरदार की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि तीन
दिन पूर्व मेरी लड़की दूध पर दिए गए पैसों को मांगने के लिए तौफीक, बशीर,
समीना, मुबीना, अनीसा, नफीस, मजीद, बसगर, तैयब के घर गई थी। उक्त लोगों ने
मेरी बेटी को पैसे देने के बजाए उससे अपने घर में छेड़-छाड़ की गई। लड़की के
साथ की गई हरकत के संबंध में मेरी पत्नी जब आरोपियों के घर गई तो सभी आरोपियों ने मेरी लड़की व पत्नी के साथ मारपीट की।
महिला थाना प्रभारी
ने बताया कि दूसरी ओर से बशीर की लड़की द्वारा महिला पुलिस को दी गई शिकायत
में बताया गया कि तीन दिन पूर्व मेरे साथ जफर पुत्र सिरदार आदि ने अकेली
पा कर छेड़-छाड़ की गई है। जब मैने विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने मुझे
व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
महिला पुलिस अधिकारी
ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत अनुसार दोनों
पक्षों के बताए गए आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने
कहा कि मामला संगीन है। इसलिए महिला पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही
है। सत्यता पता लगने के बाद आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
युवती पर जानलेवा हमला कर मोबाइल व गहने लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तार
लूट की योजना बनाते दो आदतन बदमाशों को दबोचा, अवैध देशी पिस्टल व 07 जिंदा कारतूस बरामद
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
Daily Horoscope