महेंद्रगढ़। स्थानीय नगर पालिका की बैठक हंगामेदार रही। इसमें फाइनेंशियल कमेटी के लिए दो पार्षदों को चुनना था। लेकिन, वाइस चेयरमैन सहित 6 पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया का विरोध कर दिया। वे ईवीएम से चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे थेे। इसके बाद बंद कमरे में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें 2 पार्षदों को फाइनेंसियल कमेटी के लिए चुना गया।
इससे पहले 2 पार्षद चुनने को लेकर आम सहमति नहीं बनने के कारण 7 पार्षदों ने नॉमिनेशन भर दिए। वाइस चेयरमैन सहित 6 पार्षदों ने ईवीएम मशीन से चुनाव कराने की बात कही और चुनाव प्रक्रिया का विरोध किया। इस बात को लेकर बैठक में काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में 6 पार्षदों के बिना ही बंद कमरे में चुनाव प्रक्रिया चलाई गई। इसमें सरिता राठी और विष्णु कुमार को फाइनेंसियल कमेटी के लिए चुना गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नगर पालिका सचिव एवं चेयरमैन ने चुनाव प्रक्रिया को सही ठहराया। जबकि नाराज पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए। इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम एक शिकायती पत्र भी लिखा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बिल्कुल गलत तरीके से हुई है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope