महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी के पासमें आज सुबह ईद के त्यौहार पर भयानक सड़क हादसा हो गया है। महेंद्रगढ़ में बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की बस ओवरटेक करते पलट गई।बस में सवार बच्चों में से 5 की मौत हो गई जबकि हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हादसे की वजह ओवरटेक बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।यह बस जीएल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। इसमें करीब 30-35 बच्चे सवार थे. ईद की सरकारी छुट्टी वाले दिन भी स्कूल खुला था. इसके बाद से स्कूल मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज ईद उल फितर का त्योहार पूरे देश भर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पर आज सरकारी छुट्टी की भी घोषणा की गई है। इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस स्कूल द्वारा कक्षाएं लगाई जा रही थीं. नियमों को ताक पर रख कर बच्चों को बस से स्कूल ले जाया जा रहा था। पुलिस प्रशासन अब स्कूल के खिलाफ इस एंगल में भी जांच करेगी और कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope