अटेली। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि हरियाणा में एक भी वर्ग ऐसा नहीं है जो भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार से संतुष्ट हो। इन्होंने लोगों को इतना दुखी कर दिया है कि पिछले 9 सालों से लोग दस्तावेज उठाए घूम रहे हैं। खामियां अभी भी ठीक नहीं हुई हैं।
किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस फालतू की चीजों में उलझाकर जनता का समय खराब करने वाली योजनाएं नहीं लाती। बल्कि हमने धरातल पर उतर कर काम किया है, जनता अब पूरी तरह से बदलाव चाहती है और कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किरण चौधरी ने कहा कि जनता के सामने गठबंधन सरकार की सच्चाई आ चुकी है। जनता ने प्रयोग करके देख लिया और एक नहीं दो बार भाजपा पर भरोषा जताया। लेकिन, गठबंधन सरकार ने जनहित की बजाए जन विरोधी कार्य किए। जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है। अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौधरी रविवार को अटेली हलके के गांव बोचड़िया, महासर, पृथ्वीपुरा, तेजपुर, सलीमपुर व करिया गांव में जनसंपर्क के दौरान लोगों की जन समस्याएं सुन रही थीं।
इस दौरान दर्जनों परिवारों ने विभिन्न पार्टियों को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई, जनसम्पर्क के दौरान किरण चौधरी का मोटर साइकिलों के काफिले और पगड़ियाँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope