नारनौल। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अनाधिकृत क्षेत्र में रजिस्ट्री करने के मामले में नारनौल जिला में कार्यरत तत्कालीन तहसीलदार विकास सहित कई अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों विकास शर्मा, नवीन कुमार, अमीश तथा रामचंद्र की गिरफतारी की गई है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को वर्ष 2023 में इस मामले की जांच सौंपी गई थी। मामले की जांच पड़ताल करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। इस मामले में आरोपियों द्वारा फर्जी प्रॉपर्टी आईडी का इस्तेमाल करते हुए अवैध रजिस्ट्रियां की जा रही थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जांच के दौरान तहसीलदार विकास, म्युनिसिपल कमेटी के जेई विकास शर्मा, नारनौल काठमंडी के निवासी ऋषि, अनुराग, रविन्द्र जांगीर, सुभाष यादव, धीरज कुमार, नवीन कुमार, निलेश सांघी, अमीश सहित नारनौल तहसील के कई अधिकारी व कर्मचारियों तथा अन्य निजी व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष-2023 में नारनौल में कार्यरत तहसीलदार विकास ने अपने सहयोगी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर नारनौल जिला में अनाधिकृत क्षेत्र में अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर दी। इस मामले को लेकर हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम को मामले की जांच सौंपी गई। जिसमें सभी तथ्यों की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस मामले में एसीबी गुरूग्राम की टीम ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope