• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकास कार्य नहीं होने व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल जारी, सम्पूर्ण बाजार रहे बंद

Protests and hunger strikes continue against lack of development work and arbitrary officials, entire market remains closed - Mahendragarh News in Hindi

महेन्द्रगढ़। शहर में विकास कार्य नहीं होने व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफनगरपालिका परिसर में चल रहे धरना-प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल के सातवें दिन रविवार कोमहेंद्रगढ़ शहर के परशुराम चौक, 11हटटा बाजार, सब्जी मंडी, बालाजी चौक, शंकर मार्केट, सिनेमा रोड मार्केट और बस स्टैंडमार्केट पूर्ण रूप से बंद रहे। सभी दुकानदार और व्यापारियों का कहना है कि पिछले 7 साल से लगातार महेंद्रगढ़ में कोई भीविकास कार्य नहीं हो रहे हैं शहर की सभी सडके पूरी तरह से टूट चुकी है। शहर केअंदर सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। बाजार के अंदर जगह-जगह बड़े-बड़े कुड़ों केढेर भी लग चुके हैं। लेकिन नगर पालिका प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी ने दुकानदारों और व्यापार मंडल का बाजार बंद करने पर धन्यवाद किया है और उन्होंने कहा है कि यह हमारा धरना राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं है यह धरणा विकास कार्यों को लेकर और लोगों की समस्याओंको लेकर दिया जा रहा है। नगरपालिका में चल रहे धरने में पालिका प्रधान व पार्षद सभी पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन में अपना योगदान दे रहे हैं और भूख हड़ताल पर बैठेहुए हैं। लगातार 7 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे चेतन यादव की तबीयत ज्यादा खराब रही। इस दौरान शहर के विकास व हाउस के समर्थन में सभी ट्रेड यूनियन एवं अन्य संस्थाओं ने हाउस कोविश्वास दिलाया है वे 4 अगस्त के बंद को पूर्ण सफल बनाने मेंपूरा सहयोग किया है। उधर नगर पालिका चेयरमैन व समस्त हाउस ने शहर ही नहीं क्षेत्रवासियोंसे विकास के मुद्दे पर आयोजित रोष-प्रदर्शन में शामिल होकर महेंद्रगढ़ के सम्मान कोऊंचा करने का आह्वान करेंगे। नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी के नेतृत्व में नगरपालिका हाउस लगातार सातवें दिन भी धरने पररहा। चेतन यादव और देवेन्द्र उर्फ सोनू सैनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुएहैं। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ शहर के अधिकांश मार्गों के हालात खराब ही नहींइससे भी कोई बुरा नाम हो तो यह दिया जा सकता है। इसे छोड़िए शहर का सरकारी अस्पतालजहां दिनभर मरीजों का आवागमन रहता है। अस्पताल के बाहर मार्ग में एक-एक फुट तक के गड्ढे हो रहे हैं तो प्रशासन के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका प्रशासन की कार्य शैली को लेकर करीब पूरा शहर परेशान है। शहर के विकास के लिए पुरा शहर एकजुट है तथा रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Protests and hunger strikes continue against lack of development work and arbitrary officials, entire market remains closed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahendragarh, dharna-demonstration, hunger strike, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mahendragarh news, mahendragarh news in hindi, real time mahendragarh city news, real time news, mahendragarh news khas khabar, mahendragarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved