चंडीगढ़। महेंद्रगढ़ पाली की ’महाविजय संकल्प रैली’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा के लोगों से काफी लगाव है। दस वर्षों में पीएम मोदी ने देश ही नहीं हरियाणा को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले युवाओं में अविश्वास रहता था। युवाओं को नौकरी बिना पर्ची-खर्ची के नहीं मिलती थी पर अब हमारी सरकार युवाओं को एक सिस्टम से नौकरी दे रही है। अब किसी को नौकरी के लिए जमीन बेचने और सिफारशी पत्र लाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अहिरमल पगड़ी पहना कर किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने गदा और भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह ने जयराम दास की फोटो भेंट की। महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले महेन्द्रगढ़ से चंडीगढ़ जाने में 8 घंटे लगते थे पर अब 2.5 घंटे लगते हैं। हमारी सरकार ने रोड़, इं्रफ्रास्ट्रक्चर पर काफी मजबूती से काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदली है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज सारे देश में प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा की 400 से अधिक सीटें मिलने की लहर है। उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों के जोश और उनके प्रधानमंत्री मोदी से प्रेम को देखते हुए लगता है, मतदाता लोकसभा की 10 और एक विधानसभा सीट पर कमल का बटन दबा कर बीजेपी को विजयी बनाएंगें। 4 जून को जब लोकसभा के चुनाव परिणाम आयेगें तो पीएम मोदी को भारी बहुमत मिलेगी।
भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नये भारत का निर्माण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हरियाणा को एक एम्स दिया है और दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस- वे बना कर दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों सहुलियत दी है। उन्होंने कहा कि आज लोगों को जाम जैसी समस्या से रूबरू होना नहीं पड़ता है। डबल इंजन की सरकार ने काफी विकास कार्य किए हैं। आज जनता मोदी की गांरटी पर भरोसा करती है।
बजट में कमी के चलते केजरीवाल की इस योजना पर लगेगा ब्रेक!
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट : एक नई शुरुआत, विश्व मंच पर राज्य के लिए नया मानदंड
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope